(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Feng Shui Tips: घर में विंड चाइम लगाने से आती है पॉजिटिविटी, इस दिश और जगह पर लगाना होता है लाभदायक
Feng Shui Tips : चीनी वास्तु शास्त्र भी लोगों को घर में सकारात्मक लाने के लिए प्रेरित करता है. कहते हैं कि घर में किसी भी चीज को रखने से पहले उसकी सही दिशा और जगह का मालूम होना जरूरी है.
Feng Shui Tips : चीनी वास्तु शास्त्र भी लोगों को घर में सकारात्मक लाने के लिए प्रेरित करता है. कहते हैं कि घर में किसी भी चीज को रखने से पहले उसकी सही दिशा और जगह का मालूम होना जरूरी है. उस अमूक चीजा का फायदा तभी होता है. अक्सर घरों में हम सभी ने विंड चाइम लगी हुई देखी है. लेकिन हम में से बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इसे लगाने की सही दिशा कौन सी होती है. अकसर लोग घर में जगह को देखते हुए ही विंड चाइम लगा लेते हैं, जिससे उसका सही लाभ नहीं मिल पाता.
चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई में विंड चाइम्स को पॉजिटिविटी का प्रतीक माना गया है. विंड़ चाइम्स से निकलने वाली ध्वनि मानसिक सुकून प्रदान करती है. वहीं, घर में पॉजिटिविटी का संचार भी होता है. सही दिशा और जगह पर लगाई गई विंड चाइम्स घर के वास्तुदोष को दूर करती है. आइए जानते हैं विंड चाइम्स को घर की किस दिशा और जगह पर लगाना लाभदायक होता है.
विंड चाइम के लिए सही दिशा (Right Direction For Wind Chimes)
- वास्तुशास्त्र और फेंगशुई दोनों के हिसाब से पूर्व दिशा को पॉजिटिविटी की मूल दिशा माना जाता है. कहते हैं कि घर की पूर्व दिशा में घर के मुख्य द्वार या खिड़की पर विंड चाइम लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
- फेंगशुई के अनुसार करियर में तरक्की और सफलता के लिए उत्तर दिशा में विंड चाइम लगाने की सलाह दी जाती है. स्टूडेन्टस स्टडी रूम की उत्तर दिशा की खिड़की में विंड चाइम लगाएं.
- पश्चिम दिशा में विंड चाइम लगाने से बच्चों के जीवन में सौभाग्य का विकास होता है. साथ ही, परिवार के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है.
- कहते हैं कि दक्षिण दिशा में लकड़ी की विंड चाइम लगानी चाहिए. दक्षिण और दक्षिण पूर्व दिशा में लगी विंड चाइम से धन लाभ होता है. वहीं, आय में वृद्धि होती है.
- मेटल की विंड चाइम को उत्तर पश्चिम दिशा में लगाने से तरक्की के द्वार खुल जाते हैं.
- घर में विंड चाइम लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि विंड चाइम में 6 से 8 रॉड हों. इसे सबसे ज्यादा उपयुक्त माना जाता है.
- दक्षिण पश्चिम दिशा में विंड चाइम को लगाने से बचना चाहिए. ये परिवार में आपसी संबंधों और प्रेम-प्यार पर विपरीत असर डालता है.
- फेंगशुई के अनुसार घर के शौचालय और स्टोर रूम में भी विंड चाइम लगाने से बचना चाहिए. ऐसा करने से घर में विपरीत प्रभाव पड़ता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Aura Development: रोग को रोकता है औरा, दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करता है आभामंडल
Tulsi Puja: एकादशी और रविवार के दिन तुलसी में नहीं चढ़ाते जल, जानें क्या है धार्मिक कारण