Feng Shui Happiness Tips: घर में छोटी छोटी खुशहाली और प्यार की बातें घरवालों और एक दसूरे पार्टनर को खुश कर देती है. ये चीजें हमेशा तो बरकरार नहीं रहती इसलिए आज हम आपको फेंगशुई(Fengshui Tips) के अनुसार ऐसे कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से घर में आपके खुशहाली और शांती (Happiness And Peace)बरकरार रहेगी. आपको ये सुनने में भले ही अटपटा लगे पर यह बात सच है और एक बार आप इन टिप्स को अपनाएंगे तभी आपको इस बात का अंदाजा होगा कि ये कितना सही है और कितना गलत. फेंगशुई के इन टिप्स की मदद से आपके जीवन में हमेशा खुशहाली और प्यार का आगमन होगा.
बिस्तर का सिरहाना हो बड़ा
कपल के बीच प्यार बढ़ाने के लिए उनके बिस्तर का सिरहाना बड़ा होना चाहिए. इससे ना केवल अच्छी नींद आती है बल्कि घर में भी सकारात्मकता बरकरार रहती है.
दिवारों का कलर
यकीन नहीं मानेंगे पर यह यच है कि घर की दिवारों के रंग भी घर में सकरात्मकता को बरकरार रखने में अहम भूमिका निभाती है. पॉजिटिव वाइव्स लाने के लिए आप भी दिवारों के रंग को सही से सलेक्ट करें. इसके लिए आप लाइट कलर के पेंट को सलेक्ट कर सकते हैं. जैसे ग्रे, व्हाइट, लाइट पिंक जैसे पॉजिटिव कलर घर की दिवारों के लिए सबसे सही रहेंगे.
टेलीविजन
आपको ये जानकर हैरानी होगी पर यह सच है कि घर में एक दूसरे को समय और ध्यान देना है तो टेलीविजन ना ही लगाएं तो बेहतर होगा. ऐसे में आप हमेशा टीवी के साथ ही समय बिताते रह जाएंगे.
वर्क स्पेस
कोरोना काल में सभी ने अपनी सहुलियत से घर में ही वर्क सेटअप कर लिया था. पर अब आपको ध्यान देना होगा कि बेडरूम में कभी भी वर्कस्पेस न बनाएं अगर ऐसा है भी तो उसे तुरंत ही बदल दें.
बेडरूम में फ्रेंड या फैमिली की ना लगाएं तस्वीर
कभी भी बेडरूम में फ्रेंड या फैमिली की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए बल्कि अपनी या पार्टनर की साथ वाली तस्वीर लगाएं.