(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Feng Shui Tips: फेंगशुई में इस जानवर की मूर्ति भी है बेहद चमत्कारी, सही दिशा में रखते ही राजा बन जाता है व्यक्ति!
Feng Shui Tips: भारतीय वास्तु शास्त्र की तरह चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई में भी सुख-समृद्धि पाने के कई तरीकों के बारे में बताया गया है. लेकिन कछुए के अलावा एक और जानवर को फेंगशुई में शुभ माना गया है.
Feng Shui Tips: भारतीय वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की तरह चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई (Feng Shui) में भी सुख-समृद्धि पाने के कई तरीकों के बारे में बताया गया है. वैसे तो फेंगशुई का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में कछुआ (Feng Shui Tortoise), लॉफिंग बुद्धा (Fengshui Laughing Budha), क्रिस्टल (Fengshui Cristal), विंड चाइम्स (Feng Shui Wind Chimes) आदि जैसी चीजों के नाम घूमने लगते हैं. लेकिन कछुए के अलावा एक और जानवर को फेंगशुई में शुभ माना गया है. कछुए की तरह ऊंट को भी करियर-कारोबार में तरक्की, आर्थिक लाभ पाने के लिहाज से बहुत अहम माना गया है.
फेंगशुई के अनुसार ऊंट (Feng Shui Camel) की मूर्ति को सही दिशा में रखते ही आर्थिक सुधार दिखने लगता है और देखते ही देखते व्यक्ति रंक से राजा बन जाता है. आइए जानते हैं फेंगशुई ऊंट (Fengshui Camel) से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में.
फेंगशुई में ऊंट को माना गया है शुभ (Feng Shui Camel is Auspicious)
फेंगशुई में कछुए और लॉफिंग बुद्धा की तरह ऊंट को भी शुभ माना गया है. खासतौर से बिजनेस, आर्थिक स्थिति में सुधार, कारोबार बढ़ाने और जॉब में तरक्की पाने के लिए फेंगशुई ऊंट को बहुत ही लाभकारी माना गया है. जानकारों का मानना है कि ऑफिस या बिजनेस की जगह पर ये मूर्ति रखते ही तुरंत फर्क दिखने लगता है.
कहते हैं कि अगर बिजनेस प्लेस पर ऊंट की मूर्ति रखी जाए तो कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ जाती है. वहीं, अगर छात्र अपने स्टडी रूम में ऊंट की मूर्ति रखते हैं, तो करियर में सफलता मिलने लगती है.
बढ़ जाता है फोकस
फेंगशुई के अनुसार ऊंट की मूर्ति को ऑफिस आदि में रखने से काम पर फोकस बढ़ने लगता है और करियर बेहतर होता जाता है. इतना ही नहीं, फेंगशुई में बताया गया है कि घर में ऊंट का जोड़ा रखने से आय में वृद्धि होती है और आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है.
अगर आप घर में धन वृद्धि करना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि ऊंट के जोड़े की तस्वीर या मूर्ति घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाई जाए. कहते हैं कि इससे घर में सुख-शांति का विकास होता है और परिवार के सदस्यों के जीवन में मुश्किलें कम होने लगती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Masik Shivratri 2022: शिवभक्ति के साथ होगी नए साल की शुरुआत, जानें मासिक शिवरात्रि की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Paush Month 2021: पौष माह में इन कार्यों को करने से प्राप्त होती है सूर्य देव की कृपा, जानें क्या करें और क्या नहीं