Feng Shui Tips: चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई (Feng Shui Vastu Shastra) भी घर में नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) को खत्म करने और सकारात्मक ऊर्जा (Postive Energy) को बनाए रखने का काम करता है. भारतीय वास्तु शास्त्र की तरह ही फेंगशुई (Fengshui) में भी कई चीजों का जिक्र किया गया है, जिनका ध्यान रखने पर घर में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है. साथ ही, परिवार के सदस्यों को तरक्की मिलती है. 


फेंगशुई शास्त्र (Fengshui Shastra) के अनुसार घर में कलह-कलेश रहने और मेहनत के बावजूद आर्थिक स्थिति में सुधार न होने पर फेंगशुई वास्तु टिप्स (Fengshui Tips) का पालन किया जाता है. इसके लिए फेंगशुई में घर के मुख्य द्वार के लिए कुछ जरूरी उपायों के बारे में बताया गया है, जिनका पालन करने पर घर में परिवार के लोगों की तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं.  


मुख्य द्वार के लिए रखें इन बातों का ध्यान


- फेंगशुई जानकारों का मानना है कि घर के मुख्य द्वार के सामने खम्भा होने पर वास्तु दोष उत्पन्न होता है. इसका सबसे सही उपाय उस पर आईना लगवाना है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती.  


- घर के मेन गेट से रोशनी और हवा आती रहे. इस बात का भी ध्यान रखें कि मुख्य द्वार के पास गैरेज या कोई दूसरा प्रवेश द्वार नहीं हो. 


- फेंगशुई का मानना है कि घर का मुख्य दरवाजा आवाज न कर रहा हो. अगर ऐसा है तो इसे तुरंत ठीक करवा लें. कहते हैं कि मुख्य दरवाजे से आवाज आने पर घर में नकारात्मकता आती है. 


- घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए मुख्य द्वार को नियमित रूप से साफ करें और अवश्यकता पड़ने पर इसे साफ भी जरूर करवा लें. 


- मुख्य द्वार हमेशा साफ-सुथरा होना चाहिए. इतना ही नहीं, घर में एंट्री से पहले जूते-चप्पल बाहर ही उतार दें. 


- फेंगशुई शास्त्र का कहना है कि घर का मुख्य द्वार और पिछला द्वार एक सीध में होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है. 


- फेंगशुई के अनुसार मुख्य द्वार के सामने किचन नहीं होनी चाहिए. अगर ऐसा होता है तो इस दोष से छुटकारा पाने के लिए क्रिस्टल बॉल लटका सकते हैं. ऐसा करने से घर में निगेटिव एनर्जी नहीं आएगी. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Valentine Day Astrology: वैलेंटाइन डे पर जीवन में प्यार पाने के लिए सही रंग का करें चुनाव, राशि के अनुसार पहनें कपड़ें


Som Pradosh Vrat 2022: सोम प्रदोष व्रत के दिन जरूर करें शिव चालीसा पाठ, भोलेनाथ का मिलेगा साथ