Feng Shui 2023 Tips for Happy Married Life: पति-पत्नी का रिश्ता सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है, क्योंकि ये जोड़ी ऊपर से बनकर आती है. पति-पत्नी जीवन की गाड़ी के दो पहिए हैं, इनमें से अगर एक पहिए में कोई गड़बड़ी आ जाए तो जीवन की गाड़ी रुक जाती है. हालांकि पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी नोकझोंक होना आम बात है, लेकिन जब यह रोज की बात हो जाए और इसके कारण जीवन नीरस हो जाए तो इस पर ध्यान देने की जरूरत है.


अगर आपकी भी मैरिड लाइफ में तनाव जैसी स्थिति है तो नए साल में अपने घर फेंगशुई के कुछ लकी चार्म ले आएं. फेंगशुई के इस उपाय से हैप्पी न्यू ईयर 2023 में आपकी मैरिड लाइफ भी फिर से हैप्पी हो जाएगी. फेंगशुई से जुड़ी इन चीजों को घर पर रखने से सकारात्मकता बढ़ेगी और पति-पत्नी के बीच का मनमुटाव भी दूर होगा.


फेंगशुई के इन 5 लकी चार्म से मैरिड लाइफ में आएगी खुशियां



  • लाफिंग बुद्धा- फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा को शुभ माना जाता है. इसे घर पर रखने से नकारात्मकता दूर होती है और समृद्धि बढ़ती है. हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए आप अपने बेडरूम के दरवाजे के ठीक सामने इसे रख सकते हैं.

  • जोड़े में लगाएं परिंदों की पेटिंग- बेडरूम में आप परिंदे की तस्वीर या पेटिंग लगा सकते हैं. लेकिन आप जो भी तस्वीर लगाएं वह जोड़े में होनी चाहिए. साथ ही इसमें परिंदों के बीच प्रेम भाव नजर आना चाहिए. इससे पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है. लेकिन पिंजरे में कैद परिंदे की तस्वीर भूलकर भी बेडरूम या घर पर न रखें.

  • गुलाब के फूल- सुखी दांपत्य जीवन के लिए बेडरूम में गुलाब के फूल रखें. इसके अलावा आप कोई भी ताजे और सुगंधित फूलों को कमरे में रख सकते हैं. इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा. लेकिन मुरझाये या बासी फूलों को बेडरूम में नहीं रखना चाहिए.

  • ऐसी तस्वीर लगाएं- कुछ लोग बेडरूम में देवी-देवता या मृत परिजन की तस्वीर लगाते हैं. लेकिन यह बिल्कुल गलत है. बेडरूम में पूर्वजों की तस्वीर या फिर देवी-देवता की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. आप राधा-कृष्ण की फोटो बेडरूम में लगा सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने शादी की तस्वीर जिसमें पति-पत्नी एक साथ हों, ऐसी तस्वीर भी लगा सकते हैं.

  • मैडरिन डक शोपीस- फेंगशुई के अनुसार शादीशुदा रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए बेडरूम में मैडरिन बत्तख की शोपीस रख सकते हैं. इसे कमरे के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें. इससे आपके शादीशुदा जीवन में प्यार के पल वापस लौट आएंगे. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि मैडरिन डक जोड़ी में हों.


ये भी पढ़ें: Gemology: रत्न के भी होते हैं बहुत साइड इफेक्ट्स, धारण करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.