Fengshui Tips: फेंगशुई के अनुसार इस तरह सजाएं अपना घर, परिवार में रहेगी सुख-शांति
Fengshui Tip In Hindi: फेंगशुई टिप्स की मदद से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाई जा सकती है. फेंगशुई के ये टिप्स घर और उसके आस पास के वातावरण को सकारात्मक बनाने में मदद करते हैं.
Fengshui Tip For Home: फेंगशुई के अनुसार घर या उसके आसपास रखी हर चीज में एक ऊर्जा होती है. ये ऊर्जा सकरात्मक और नकारात्मक दोनों होती है. फेंगशुई में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जो जीवन को शांत और खुशहाल बनाने का काम करते हैं. फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमें फेंग का मतलब हवा और शुई का मतलब जल होता है. वास्तु की तरह फेंगशुई में भी पांच तत्वों अग्नि, पृथ्वी, धातु, जल और लकड़ी को विशेष महत्व दिया गया है.
फेंगशुई की मदद से आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ आसान फेंगशुई टिप्स के बारे में जिसकी मदद से आप अपने घर और उसके आस पास के वातावरण को सकारात्मक रूप में बदल सकते हैं.
बेडरूम
बेडरूम में लोग सोने और आराम करने के लिए जाते हैं. फेंगशुई के अनुसार बेडरूम में कसरत और शौक वाली चीजें जैसे सिलाई किट या संगीत संबंधित सामान नहीं रखना चाहिए. बेडरूम में भगवान की मूर्ति या फोटो भी नहीं लगानी चाहिए.
लिविंग रूम
लिविंग रूम में फर्नीचर दरवाजे की तरफ होने चाहिए. जिससे कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को अंदर आने-जाने वाले लोग दिखाई दें. लिविंग रूम में कुर्सी को हमेशा दीवार से सटाकर लगाना चाहिए. फेंगशुई के अनुसार सोफे या कुर्सी पर बैठने वाले व्यक्ति की पीठ हवा में नही रहनी चाहिए.
किचन
फेंगशुई के अनुसार किचन में कोई भी ऐसी चीज नहीं रखनी चाहिए जिसका इस्तेमाल आप ना करते हों. खराब और इस्तेमाल न होने वाले सामान को किचन से निकाल देना चाहिए. माना जाता है कि किचन जितना अधिक खाली रहता है, घर में उतनी ही ज्यादा खुशहाली आती है.
बाथरूम
अगर बाथरूम और आपके बिस्तर के सिरहाने की दीवार एक ही हो तो, तो बाथरूम की उस दीवार पर बाहर की तरफ से एक शीशा लगाएं. बाथरूम के अंदर सुंदर कलर पेंट कराएं.इससे पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
ये भी पढ़ें
घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में न रखें ये चीजें, आ सकती हैं मुश्किलें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.