Fengshui Elephant Tips: फेंगशुई के अनुसार घर में रखी हर चीज का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर जरूर पड़ता है. फेंगशुई में बताई गई कुछ चीजें घर में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आती हैं. इनमें से एक है हाथी. शास्त्रों में भी हाथी को बहुत ही पवित्र माना गया है. फेंगशुई में भी हाथी का विशेष महत्व है. फेंगशुई हाथी को घर में रखने से जीवन में खुशहाली आती है घर में सकारात्मक माहौल बना रहता है.फेंगशुई हाथी को आम तौर पर सफलता का प्रतीक माना जाता है. माना जाता है कि इसे रखने से मन की मुराद जल्द पूरी होती है. घर या दफ्तर में इस हाथी को रखना बहुत शुभ माना जाता है लेकिन इसे रखने के कुछ खास नियम हैं.


जरुरतों के अनुसार रखें फेंगशुई हाथी 


जीवन में सुख, सम्मान और सफलता चाहते हैं तो सूंड उठाए हुए हाथी की मूर्ति घर लाएं. इसे घर के मुख्य द्वार पर रखना बहुत शुभ माना जाता है. निसंतान दंपत्ति को अपने बेडरुम में 2 हाथी के स्टैचू रखने चाहिए. माना जाता है कि इससे जल्द संतान का सुख प्राप्त होता है. हाथी की मूर्ति घर में रखने से घर सुरक्षित रहता है. फेंगशुई हाथी घर में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और धन का आगमन बना रहता है.


फेंगशुई हाथी रखने के नियम


फेंगशुई हाथी को खरीदने और रखने के कुछ खास नियम होते हैं जिनकी जानकारी बहुत जरूरी है. कभी भी काले रंग का फेंगशुई हाथी नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि इस रंग का हाथी शुभ परिणाम नहीं देता है. सफेद रंग का हाथी घर में रखने से घर का माहौल अच्छा बना रहता है. हाथी को हमेशा घर की उत्तर दिशा में ही रखना चाहिए. घर में फेंगशुई हाथी का जोड़ा रखा है तो ध्यान दें कि उनका चेहरा एक दूसरे की तरफ ही हो. पीठ की तरफ रखने से इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.


Onam 2022: आज मनाया जा रहा है ओणम, जानें 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार का धार्मिक महत्व


Jyotish Upay: रसोई में रखी ये चीजें दिलाती है ग्रह दोष से मुक्ति, जाने इस्तेमाल का तरीका



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.