चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई भी घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने पर जोर देता है. घर बनवाते समय अक्सर लोग वास्तु और फेंगशुई दोनों के नियमों का पालन करते हैं. ताकि घर को वास्तु दोषों से बचाया जा सके. घर का हर हिस्सा, हर दिशा को फेंगशुई के हिसाब से सजाना और बनाना चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. उसी प्रकार घर में रखे जाना वाला फर्नीचर भी फेंगशुई के नियमों के आधार हो, तो घर में पॉजिटिविटी बढ़ती है. अगर नियमों को ध्यान में रखकर इन्हें इस्तेमाल किया जाए, तो इससे जीवन में तरक्की और खुशहाली आती है. 


जीवन में खुशहाली और तरक्की पाने के लिए फेंगशुई के नियम 


फेंगशुई शास्त्र में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है. फेंगशुई जानकारों का मानना है कि घर और ऑफिस में हमेशा हल्के रंग के फर्नीचर का ही इस्तेमाल करें. इससे पॉजिटिविटी आती है. गहरे और चटक रंग नेगेटिव एनर्जी को न्योता देते हैं. 


सिंपल हो फर्नीचर


फर्नीचर को लेकर फेंगशुई जानकारों का कहना है कि घर या ऑफिस का फर्नीचर सिंपल होना चाहिए. गोलाकार या नुकीले फर्नीचर नहीं लगवाने चाहिए. फर्नीचर की बनावट हमेशा साधारण और सरल होनी चाहिए. गोल और नुकीले फर्नीचर से नकारात्मकता बढ़ती है.  


दिशाओं का ध्यान भी है जरूरी


हल्के फर्नीचर उत्तर या पूर्व दिशा में और भारी फर्नीचर पश्चिम या दक्षिण दिशा में ही रखने चाहिए. इससे नकारात्मकता का प्रवाह कम होता है. 


दरवाजों पर भी दें ध्यान 


फेंगशुई का कहना है कि घर का पिछला दरवाजा एक सीध में न हो. ऐसा होने से घर की सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करते ही पिछले दरवाजे से बाहर निकल जाती है. जिसका प्रभाव घर के सदस्यों पर प्रतिकूल पड़ेगा. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Navratri Visarjan 2022: नवरात्रि का पारण, कलश विसर्जन कब किया जाएगा, जानें डेट,टाइम और पूजा विधि


Ram Navami 2022 Upay: राम नवमी के दिन भगवान श्री राम की कृपा पाने के लिए कर लें सिर्फ ये दो काम, पूरी होगी हर विश