Fengshui Tips: घर में हाथी की मूर्ति रखने से क्या होता है? जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Elephant Statue Benefits: हाथी को गणेश भगवान का स्वरूप माना जाता है. हाथी की मूर्ति घर में रखना बेहद शुभ होता है. मान्यता है कि हाथी की मूर्ति रखने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
![Fengshui Tips: घर में हाथी की मूर्ति रखने से क्या होता है? जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान Fengshui tips know the benefits of keeping elephant statue at home Fengshui Tips: घर में हाथी की मूर्ति रखने से क्या होता है? जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/87c1edfe565654f57244852e68656ee31671687845213343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fengshui Elephant Tips: फेंगशुई की कुछ चीजें घर में रखने का सकारात्मक प्रभाव घर के सदस्यों के जीवन पर पड़ता है. फेंगशुई में बताई गई ये चीजें घर में सकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ खुशहाली लेकर आती हैं. इनमें से एक है हाथी. शास्त्रों में भी हाथी को बहुत ही पवित्र माना गया है. फेंगशुई में भी हाथी का विशेष महत्व है.
फेंगशुई हाथी को आम तौर पर सफलता का प्रतीक माना जाता है. माना जाता है कि इसे रखने से सारी मनोकामनाएं जल्द पूरी होती है. घर या दफ्तर में इस हाथी को रखना बहुत शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि घर में हाथी की मूर्ति रखने से क्या लाभ मिलते हैं.
घर में हाथी की मूर्ति रखने के लाभ
हाथी को गणपति का स्वरूप माना जाता है. माना जाता है कि जिस घर में हाथी की मूर्ति होती है उस घर के सदस्यों पर गणेश भगवान की कृपा बनी रहती है. फेंगशुई के अनुसार घर में हाथी की मूर्ति रखने से घर सुरक्षित रहता है. इसे घर के मुख्य द्वार पर रखना बहुत शुभ माना जाता है. निसंतान दंपत्ति को अपने बेडरुम में 2 हाथी के स्टैचू रखने चाहिए.
माना जाता है कि इससे जल्द संतान का सुख प्राप्त होता है. घर में हाथी की मूर्ति रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और धन का आगमन बना रहता है. जीवन में सुख, सम्मान और सफलता चाहते हैं तो नए साल में सूंड उठाए हुए हाथी की मूर्ति घर लाएं.
फेंगशुई हाथी रखने के नियम
फेंगशुई हाथी को खरीदने और रखने के कुछ खास नियम होते हैं जिनकी जानकारी बहुत जरूरी है. कभी भी काले रंग का फेंगशुई हाथी नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि इस रंग का हाथी शुभ परिणाम नहीं देता है.
सफेद रंग का हाथी घर में रखने से घर का माहौल अच्छा बना रहता है. हाथी को हमेशा घर की उत्तर दिशा में ही रखना चाहिए. घर में फेंगशुई हाथी का जोड़ा रखा है तो ध्यान दें कि उनका चेहरा एक दूसरे की तरफ ही हो. पीठ की तरफ रखने से इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
ये भी पढ़ें
नए साल में करें मेंहदी से जुड़े ये टोटके, विवाह में आ रही बाधाएं होंगी दूर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)