Diwali 2022 Date: अक्टूबर का महीना आरंभ होने जा रहा है. सितंबर का महीना समाप्त हो गया है. धार्मिक दृष्टि से अक्टूबर का महीना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. अभी नवरात्रि का पर्व चल चल रहा है. दशहरा और धनतेरस जैसे पर्व भी अक्टूबर में ही पड़ रहे हैं, लेकिन दिवाली का पर्व कब है? आइए जानते हैं-


दिवाली कब है? (Diwali 2022 kab hai)
हिंदू पंचांग के मुताबिक कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दिवाली का पर्व  मनाया जाता है. अमावस्या की तिथि 24 अक्टूबर 2022 सोमवार के दिन पड़ रही है. इसी दिन दीवाली का पर्व मनाया जाएगा.


दिवाली का महत्व
पौराणिक मान्यता के अनुसार दिवाली दीपों का पर्व है. ये पर्व सुख, समृद्धि और वैभव का भी प्रतीक है. इस दिन लक्ष्मी जी की विशेष पूजा और आराधना की जाती है. इस दिन विधि पूर्वक शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन करने से धन की देवी लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.


दिवाली मुहूर्त (Diwali Muhurat 2022)



  • अमावस्या तिथि प्रारम्भ – 24 अक्टूबर को 06:03 बजे

  • अमावस्या तिथि समाप्त – 24 अक्टूबर 2022 को 02:44 बजे

  • निशिता काल – 23:39 से 00:31, 24 अक्टूबर

  • सिंह लग्न -00:39 से 02:56, 24 अक्टूबर


लक्ष्मी पूजन समय :18:54:52 से 20:16:07 तक 
अवधि :1 घंटे 21 मिनट
प्रदोष काल :17:43:11 से 20:16:07 तक
वृषभ काल :18:54:52 से 20:50:43 तक


चौघड़िया मुहूर्त- दिवाली पंचांग (Panchang 24 October 2022)



  • प्रातःकाल मुहूर्त्त (शुभ):06:34:53 से 07:57:17 तक

  • प्रातःकाल मुहूर्त्त (चल, लाभ, अमृत):10:42:06 से 14:49:20 तक

  • सायंकाल मुहूर्त्त (शुभ, अमृत, चल):16:11:45 से 20:49:31 तक

  • रात्रि मुहूर्त्त (लाभ):24:04:53 से 25:42:34 तक


लक्ष्मी पूजन विधि (Lakshmi Pujan)
लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए दिवाली का दिन सबसे उत्तम बताया गया है. पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करना चाहिए. इसके बाद लक्ष्मी जी की पूजा प्रारंभ करनी चाहिए. पूजा में लक्ष्मी जी के मंत्र और आरती का पाठ अवश्य करना चाहिए. दिवाली पर दान का भी विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन जरूरतमंद लोगों को दान देने से भी लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं.


October Horoscope 2022: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि वालों का जानें मासिक राशिफल


October Horoscope 2022: तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों का जानें मासिक राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.