Sawan 5th Somwar 2023: पांचवें सावन सोमवार पर अद्भुत योग का संयोग, नौकरी में तरक्की के लिए ये उपाय करना न भूलें
Fifth Sawan Somwar 2023: पांचवां सावन सोमवार व्रत 7 अगस्त 2023 को रखा जाएगा. नौकरी में तरक्की के लिए सावन के पांचवें सोमवार पर कुछ खास टोटके आपके लिए फलदायी साबित हो सकते हैं.
Sawan 5th Somwar Kab Hai: भगवान शिव को समर्पित श्रावण का महीना 31 अगस्त तक चलेगा. सावन में शिव जी की कृपा प्राप्त करने के लिए सोमवार का व्रत सबसे अधिक फलदायी माना जाता है. इस साल सावन के तीन सोमवार बीत चुके हैं. अब सावन के 4 सोमवार शेष हैं.
पांचवा सावन सोमवार व्रत 7 अगस्त 2023 को रखा जाएगा. इस दिन सावन खास योग का निर्माण हो रहा है. नौकरी में तरक्की और मनपसंद जीवनसाथी से विवाह की इच्छा के लिए सावन के पांचवें सोमवार पर कुछ खास टोटके आपके लिए फलदायी साबित हो सकते हैं.
सावन का पांचवा सोमवार 2023 मुहूर्त (Sawan Fifth Somwar 2023 Muhurat)
पंचांग के अनुसार पांचवां सावन सोमवार 7 अगस्त 2023 को है. सावन के पांचवें सोमवार पर सप्तमी तिथि पड़ रही है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में सूर्य देव की पूजा जरुर करें. इसे आरोग्य और बल की प्राप्ति होती है
- ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04:42 - सुबह 05:28
- सुबह पूजा का मुहूर्त - सुबह 09:06 - सुबह 10:46
- गोधूलि मुहूर्त - शाम 06:42 - रात 07:05
- अमृत काल - शाम 06:12 - रात 19:47
पांचवां सावन सोमवार 2023 शुभ योग (Fifth Sawan Somwar 2023 Shubh yoga)
सावन के पांचवें सोमवार के दिन रवि योग और शूल योग बनेगा. रवि योग में शुभ कार्य, पूजा आदि करने से मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी, धन में वृद्धि होती है.
- रवि योग - सुबह 05.46 - प्रात: 01.16, 8 अगस्त
- शूल योग - 06 अगस्त 2023, रात 08.27 - 07 अगस्त 2023, शाम 06.17
सावन के पांचवें सोमवार पर करें ये टोटका (Sawan Somwar 2023)
कुंडली में चंद्र दोष से व्यक्ति का मन अशांत रहता है. घर में तनाव की स्थिति पैदा होती है. कार्यस्थल पर काम बनते बनते बिगड़ जाते हैं और आर्थिक हानि भी होती है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार चंद्र दोष से मुक्ति पाने के लिए सावन के पांचवें सोमवार पर चंद्रशेखर स्तोत्र का पाठ करें. इससे चंद्र ग्रह मजबूत होता है. चंद्रमा की शुभता पाने के लिए इस दिन रामायण के अयोध्या काण्ड का पाठ करना भी शुभ होता है, इससे नौकरी में तरक्की की राह आसान होती है.
August Festival 2023: अगस्त में रक्षाबंधन, हरियाली तीज कब ? जानें इस माह के व्रत-त्योहार की लिस्ट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.