Sawan 2024: आज पहला सावन सोमवार, इन 3 चीजों से जरुर करें शिव पूजा, दूर होंगे कष्ट
Sawan Somwar 2024: पहला सावन सोमवार 22 जुलाई 2024 को है. इस दिन शिव जी (Shiv ji) की पूजा में कुछ खास चीजों का जरुर इस्तेमाल करें. साथ ही राशि अनुसार महादेव की पूजा करें, इससे लाभ मिलता है.
Sawan Somwar 2024: 22 जुलाई 2024 से सावन शुरू हो जाएगा. ये पूरा महीना शिव जी का प्रिय माना गया है. सावन के पावन दिनों में शिव (Shiv ji) भक्ति में रहें लीन रहते हैं मान्यता है कि सावन में जो लोग शिवलिंग की पूजा करते उनके जीवन से ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं.
जिन लोगों की कुंडली में शनि की महादशा (Shani Dosh) चल रही है वो हर सावन सोमवार (Somwar) को महादेव का जल, दूध, दही, शहद आदि से अभिषेक करें. इससे समस्त भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. भोलेनाथ की कृपा दृष्टि बनी रहती है. सावन में महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो पूजा में कुछ खास चीजों का जरुर इस्तेमाल करें. जानें सावन सोमवार की पूजा सामग्री.
सावन सोमवार की पूजा में ये चीजें करें शामिल (Sawan Somwar Puja Samagri)
सावन सोमवार को शिवलिंग का अभिषेक कर रहे हैं तो जल में गंगाजल मिला लें और फिर महादेव पर एक पतली धारा बनाकर अभिषेक (Abhishek) करें, इसे दौरान 108 बार महादेव के मंत्रों का जाप करें. अब मुट्ठीभर चावल और बेलपत्र (Belpatra) अर्पित करें. कहते हैं अगर इन तीन चीजों से शिव जी की पूजा की जाए तो शनि की साढ़ेसाती (Shani sade sati) और ढैय्या (Dhaiya) के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं. धन संकट दूर होता है. आर्थिक के साथ मानसिक कष्ट भी खत्म हो जाते हैं.
सावन सोमवार राशि अनुसार पूजा (Sawan Somwar Puja according to zoiac sign)
- मेष राशि के लोग सावन के पहले सोमवार के दिन शहद का दान करें.
- वृषभ राशि के लोग सावन में सफेद कपड़े, घी, तेल और ज्वार का दान करें.
- मिथुन राशि के लोग मौसमी फल का दान करें. गौ माता को चारा भी खिलाएं.
- कर्क राशि के लोग चांदी, दूध, मोती, चावल और चीनी का दान भी कर सकते हैं.
- सिंह राशि वालों को गुड़ और शहद का दान करना चाहिए.
- कन्या राशि वालों को कांसे के बर्तन का दान करना चाहिए.
- तुला राशि वालों को चावल और दूध का दान करना चाहिए.
- वृश्चिक राशि वालों को सोना, तांबा और केसर का दान करना चाहिए.
- धनु राशि वाले चने की दाल, केसर युक्त दूध का दान कर सकते हैं.
- मकर राशि के लोगों को दान में छाता और कंबल देना चाहिए.
- कुंभ राशि के लोगों को नीले-काले वस्त्र का दान करना चाहिए.
- मीन राशि वालों को दान में अन्न-धन, दाल, पीले फूल देना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.