आज सावन का पहला सोमवार है. सावन के पहले सोमवार पर मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में 'भस्म आरती' का आयोजन किया गया. इस मौके पर मंदिर के पुजारी मौजूद रहे. सावन महीने के पहले दिन यहां बिना श्रद्धालुओं के विशेष पूजा की गई. कल रविवार (25 जुलाई) से सावन का महीना शुरू हो गया है. सावन का पवित्र महीना 22 अगस्त तक रहेगा. 


सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है. भगवान शिव को ये महीना खास तौर से पसंद है. मान्यता है कि चातुर्मास के समय जब भगवान विष्णु शयन के लिए जाते हैं, तो सृष्टि संचालन का कार्यभार महादेव रुद्रदेव पर आ जाता है. इस बार सावन के महीने में चार सोमवार पड़ेंगे. पहला सोमवार 26 जुलाई, दूसरा 02 अगस्त, तीसरा 9 अगस्त, चौथा और आखिरी सोमवार का व्रत 16 अगस्त को रखा जाएगा.






एमपी शासन ने जुलूस और धार्मिक यात्राओं पर लगाया प्रतिबंध


सावन के महीने में इस बार कुल 4 सोमवार पड़ेंगे. सावन महीने में भगवान शिव की विशेष रूप से पूजा की जाती है. हालांकि मध्य प्रदेश शासन ने जुलूस और धार्मिक यात्राओं को प्रतिबंधित कर दिया है. इसलिए राज्य शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए कांवड़ यात्रा को अनुमति नहीं दी गई है. सावन के सभी सोमवार को महाकाल की सवारी निकाली जाती है. इस महीने में बड़े पैमाने पर महाकाल मंदिर से राजा महाकाल की सवारी निकाली जाती है, जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेते हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में कांवड़िए भी उज्जैन पहुंचते हैं.


ये भी पढ़ें :-


Horoscope Today 26 July 2021: वृष और मकर राशि वाले बरतें सावधानी, मेष से मीन राशि तक का जानें राशिफल


परमवीर: ना देश भूला ना हम भूलने देंगे, चाहे बीत जायें जितने बरस, करगिल जंग के वीर सपूतों की हम याद दिलाते रहेंगे