Guruwar Upay, Maa Laxmi Puja:  गुरुवार के दिन सुख और शांति प्राप्त करने के लिए और दरिद्रता को दूर भगाने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं. जिनको करने से मानसिक शांति प्राप्त होती है. घर में सुख शांति आती है. सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवता के लिए समर्पित है. गुरुवार देवों के गुरु बृहस्पति के लिए समर्पित है. इस दिन पूजा पाठ करने और व्रत रखने से मनोकामना पूर्ण होती है क्योंकि गुरु का स्थान इस सृष्टि में सर्वोपरि है. विवाह संबंधी अड़चन को दूर करने के लिए और घर में आर्थिक संकट से मुक्ति पाने के लिए गुरुवार के दिन ये उपाय करने चाहिए.


गुरुवार को करें ये उपाय (Guruwar Upay)



  • विवाह में आ रही अड़चन को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन केले के वृक्ष पर जल चढ़ाएं. शुद्ध घी का दीपक जलाकर गुरु के 108 नामों का उच्चारण करें.

  • गुरुवार के दिन पीला कपड़ा पहने और पीले रंग की चीजों का सेवन करें. इससे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. मानसिक शांति के साथ साथ जीवन की तमाम तरह की कठिनाइयों से भी मुक्ति मिल जाती है.

  • व्यापार में आ रही बाधा को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन अपने प्रतिष्ठान में हल्दी की माला लटकाएं. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को लड्डू का भोग लगाएं.

  • गुरुवार के दिन घर के किसी सदस्य को नाखून या बाल नहीं काटने चाहिए. इस दिन साबुन और तेल का भी प्रयोग नहीं करना चाहिए. महिलाओं को अपने बाल नहीं धोने चाहिए. इससे घर में दरिद्रता बढ़ती है. आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाता है.

  • गुरुवार के दिन पीली वस्तुओं का दान देने से व्यापार में बढ़ोत्तरी होती है. नौकरी में पदोन्नति के आसार बढ़ जाते हैं. विवाह में आ रही अड़चन दूर हो जाती है.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.