गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के 18 पुराणों में से एक है. इसमें विष्णु भक्ति का वर्णन किया गया है. गरुड़ पुराण में ऐसी बहुत बाते हैं जिन्हें जान लेने के बाद जीवन और मरण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल होती हैं.
गरुड़ पुराण में स्वर्ग, नरक, पाप और पुण्य की बातें बताई गई हैं. इसके साथ ही इसमें ज्ञान,विज्ञान, धर्म, नीति और नियम भी बताए गए हैं. मृत्यु के बाद जीवन में क्या होता है इसका गरुण पुराण में विस्तार से वर्णन है. वहीं गरुण पुराण में जीवन का रहस्य भी बताया गया है.
गरुण पुराण में कहा गया है कि हमें साफ सुथरे और सुंगधित वस्त्र पहनने चाहिए. इससे धन और सौभाग्य में वृद्धि होती है.
गंदे वस्त्र पहनने वालों और अपने घर को गंदा रखने वालों के यहां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. ऐसे घर में दरिद्रता आती है. सौभाग्य नष्ट हो जाता है.
कोई अगर गंदा रहता है लेकिन फिर भी सुख सविधाओं से संपन्न जीवन जी रहा है तो सिर्फ थोड़े समय के लिए भी क्योंकि ऐसे घर का धन धीरे-धीरे नष्ट होने लगता है.
गरुड़ पुराण में यह भी कहा गया है कि व्यक्ति को सामर्थ्य के अनुसार ही दान करना चाहिए. दरिद्र वक्यक्ति को दाता नहीं बनना चाहिए. कम आय होने के बाद भी बिना सोच विचार के दान करने वाले दुखी रहते हैं-
दाता दरिद्रः कृपणोर्थयुक्तः पुत्रोविधेयः कुजनस्य सेवा।
परापकारेषु नरस्य मृत्युः प्रजायते दिश्चरितानि पञ्च।।
यह भी पढ़ें:
Raksha Bandhan 2020: 3 अगस्त को है रक्षा बंधन का पर्व, जानें इस दिन के शुभ मुहूर्त