Mangla Gauri Vrat 2023: जिस तरह से सावन में पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार के दिन का विशेष महत्व होता है, ठीक उसी तरह से सावन के मंगलवार दिन को भी महत्वपूर्ण माना गया है. सावन का मंगलवार मां मंगला गौरी की व्रत-पूजा के लिए समर्पित होता है. सावन में पड़ने वाले सभी मंगलवार को महिलाएं मंगला गौरी व्रत रखती हैं.


आज 25 जुलाई 2023 को सावन महीने का चौथा और अधिकमास का दूसरा मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा. दरअसल इस साल सावन में ही अधिकमास लगा है, जिससे सावन दो महीने का मान्य होगा. ऐसे में इस साल सावन में पूरे 9 मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे. आज सावन के चौथे मंगला गौरी व्रत पर मां मंगला का आशीर्वाद प्राप्त करने और मनोकामना पूर्ति विधि-विधान से पूजा जरूर करें.



मंगला गौरी व्रत का महत्व


मान्यता है कि, मंगला गौरी का व्रत सुहागिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं दोनों ही कर सकती हैं. सुहागिन महिलाएं यदि इस व्रत को करती हैं तो उन्हें अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है, पति की आयु लंबी होती है, वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है और संतान सुख की प्राप्ति होती है. वहीं कुंवारी कन्याएं यदि इस व्रत करे तो उनके शीघ्र विवाह के योग बनते हैं, विवाह में आ रही अड़चने दूर होती है और मनचाहा वर मिलता है. साथ ही मंगला गौरी व्रत से कुंडली में मंगल दोष भी दूर हो जाता है.


मंगला गौरी व्रत की पूजा विधि


मंगला गौरी व्रत के दिन व्रती को सुबह जल्दी उठना चाहिए. इसके बाद सबसे पहले स्नानादि के बाद साफ और शुभ रंग जैसे हरा, पीला, लाल और गुलाबी आदि जैसे रंगों के कपड़े पहने चाहिए. इसके बाद पूजा और व्रत के लिए संकप्ल लें.


पूजा के लिए एक साफ स्थान पर या घर के पूजा मंदिर में एक चौकी स्थापित करें और उस पर लाल रंग का कपड़ा बिछा दें. अब माता पार्वती और शिवजी की प्रतिमा या मूर्ति स्थापित करें. मां पार्वती को सिंदूर लगाएं, फूल आदि चढ़ाएं और 16 श्रृंगार का सामान अर्पित करें. इसके बाद धूप-दीप जलाकर मंगला गौरी की व्रत कथा पढ़ें. आखिर में मंगला गौरी की आरती करें.


ये भी पढ़ें: Sawan Dream: सावन में दिखे ऐसे सपने तो न करें अनदेखा, छिपे होते हैं कई संकेत









Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.