Benefits of Friday: लक्ष्मी जी को धन की देवी माना गया है. भौतिक जीवन में धन का विशेष महत्व है. इसलिए व्यक्ति धन प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है और कठोर परिश्रम करता है. लेकिन कभी कभी कठोर परिश्रम करने के बाद भी लक्ष्मी जी का आर्शीवाद प्राप्त नहीं होता है. यदि आपके जीवन में ऐसी ही समस्या बनी हुई है तो इस समस्या को दूर करने के लिए आज का दिन उत्तम है.


पंचांग के अनुसार 12 फरवरी शुक्रवार का दिन शुभ है. इस दिन माघ मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर कर रहा है. सूर्य भी कुंभ राशि में आ चुके हैं. इस दिन कुंभ संक्रांति का पर्व भी है. वहीं गुप्त नवरात्रि का पर्व भी इसी दिन से आरंभ हो रहा है.
लक्ष्मी जी की पूजा करने के लिए शुक्रवार बेहद शुभ है. इस दिन लक्ष्मी पूजा के लिए विशेष संयोग बने हुए हैं. इसलिए इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा का विशेष लाभ प्राप्त किया जा सकता है.


लक्ष्मी जी की पूजा विधि
आज शुक्रवार का दिन है. इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. कुंभ संक्रांति को दान पुन्य के लिए अच्छा माना गया है वहीं गुप्त नवरात्रि का आरंभ हो रहा है जो सभी प्रकार की बाधाओं को दूर करने में सक्षम मानी गई है. इस दिन मंत्रों को जागृत किया जाता है. इस दिन लक्ष्मी जी की विशेष उपासना जीवन में श्रेष्ठ फल प्रदान करती है. इस दिन मंदिर में लक्ष्मी की पूजा विधि पूर्वक करनी चाहिए. स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करने के बाद पूजा आरंभ करनी चाहिए. लक्ष्मी आरती और लक्ष्मी मंत्रों का जाप करना चाहिए.


घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जरूर जलाएं
शुक्रवार के दिन पूजा के बाद घर के बाहर यानि मुख्य दरवाजे पर घी का दीपक अवश्य जलाना चाहिए. दीपक बुझे नहीं इसके उपाय करने चाहिए. दीपक घर के मुख्य दरवाजे पर ही होना चाहिए जो दिखाई देते रहे.


लक्ष्मी मंत्र (Friday Laxmi Mantra)
- ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:।।
- ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।


शुक्रवार के दिन नहीं करने चाहिए ये कार्य
लक्ष्मी जी को नियम अधिक प्रिय है. कठोर अनुशासन का पालन करने वालों से लक्ष्मी जी जल्द प्रसन्न होती हैं. इसलिए आज के दिन क्रोध, वाणी दोष आदि से बचना चाहिए. मांस मदिरा का भी सेवन नहीं करना चाहिए.


Gupt Navratri 2021: 12 फरवरी से आरंभ होगी माघ गुप्त नवरात्रि, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त