शास्त्रों में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को समर्पित किया गया है. धन की देवी कही जाने वाली मां लक्ष्मी को शुक्रवार के दिन पूजा-पाठ और व्रत आदि से प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा-उपासना के साथ उनकी आरती भी अवश्य करनी चाहिए. इससे प्रसन्न होकर मां लक्ष्मी भक्तों का बेड़ा पार करती हैं. घर में खुशहाली आती है और सुख-शांति बनी रहती है. आइए जानते हैं पूजा के बाद मां की कौन सी आरती करनी चाहिए.  


लक्ष्मी जी की आरती (Lakshmi Ki Aarti)


ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाता।।
ओम जय लक्ष्मी माता।
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जगमाता।
सूर्य, चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता।।
ओम जय लक्ष्मी माता।
दुर्गा रूप निरंजनी, सुख संपत्ति दाता।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता।।
ओम जय लक्ष्मी माता।
तुम पाताल निवासनी, तुम ही शुभ दाता।
कर्म प्रभाव प्रकाशनी, भवनिधि की त्राता।।
ओम जय लक्ष्मी माता।
जिस घर में तुम रहतीं,सब सद्गुण आता।
सब संभव हो जाता, मन नहीं घबराता।।
ओम जय लक्ष्मी माता।
तुम बिन यज्ञ न होते, वस्तु न कोई पाता।
खान पान का वैभव सब तुमसे आता।।
ओम जय लक्ष्मी माता।
शुभ्र गुण मंदिर सुन्दर, क्षीरोदधि जाता।
रत्न चतुर्दश तुम बिन कोई नहीं पाता।।
ओम जय लक्ष्मी माता।
महालक्ष्मी जी की आरती जो कोई नर गाता।
उर आनंद समाता, पाप उतर जाता।।
ओम जय लक्ष्मी माता।
लक्ष्मी माता की जय, लक्ष्मी नारायण की जय।


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



राहु-केतु के प्रकोप से बचने के लिए धारण कर लें ये रत्न, पहनते ही शुरू हो जाएंगे अच्छे दिन


मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए झाड़ू का ये उपाय है बहुत प्रभावी, इसे ध्यान रखने से प्रसन्न रहती हैं धन की देवी