Friday Color Connection: शु्क्रवार का दिन मां लक्ष्मी (Friday Lakshmi Puja) को बेहद प्रिय है. इस दिन विशेषरूप से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना (Maa Lakshmi Puja) की जाती है. इतना ही नहीं, लक्ष्मी भगवान को धन-वैभव की देवी कहा जाता है. पौराणिक ग्रंथों में कहा गया है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं और भक्तों पर कृपा बरसाती हैं. जो व्यक्ति नियमित रूप से शुक्रवार के दिन मां वैभव लक्ष्मी के व्रत (Vaibhav Lakshmi Vrat) रखता है उसे जीवन में किसी भी तरह की धन संबंधी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. हर देवी-देवता का कोई न कोई प्रिय कलर होता है. शुक्रवार के दिन मुख्य रूप से मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह को खुश करने के लिए उनकी पूजा का विधान है. आइए जानते हैं मां लक्ष्मी का प्रिय रंग (Maa Lakshmi Favourite Color) कौन सा है, जिसे शुक्रवार के दिन धारण करने से धन संबंधी सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. 


शुक्रवार को पहनें इस रंग के वस्त्र (Wear Thios Color On Friday)


- मान्यता है कि शुक्रवार के दिन गुलाबी रंग के वस्त्र पहनने से मां प्रसन्न हो जाती हैं. लक्ष्मी जी को गुलाबी रंग बेहद प्रिय है. गुलाबी वस्त्र धारण करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. 


- धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि मां लक्ष्मी भाग्य की देवी भी होती हैं. ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को चढ़ा हुआ इत्र लगाने और गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करने से सोया हुआ भाग्य पूर्ण रूप से जाग जाता है और घर में धन की कमी नहीं रहती. 


- इतना ही नहीं, खुद वस्त्र धारण करने के साथ-साथ मां लक्ष्मी को भी गुलाबी रंग के वस्त्र अर्पित करने से घर में धन दौलत और वैभव की कमी नहीं होती. 


- अगर आप किसी दिन व्यापार या आर्थिक सौदे के लिए जाते हैं तो उस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहन कर जाएं. कहते हैं कि ऐसा करने से बिगड़े हुए सौदे भी बन जाते हैं. 


- सौम्यता और नारी शक्ति का प्रतीक है गुलाबी रंग. कहते हैं कि गुलाबी कपड़े पहनना से आपका व्यक्तित्व सौम्य और सहृदयी बनता है.


Chanting These Laxmi Mantra On Friday (शुक्रवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप)



1. मां लक्ष्मी का बीज मंत्र



ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।।


धार्मिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी का आर्शीवाद पाने के लिए बीज मंत्र का जाप करना चाहिए. कहते हैं बीज का मंत्र सदैव कमल गट्टे की माला से ही किया जाता है. 


2. श्री लक्ष्मी महामंत्र



ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।



यह मां लक्ष्मी का महामंत्र है. यह मंत्र धन, सौभाग्य, ऐश्वर्या और यश आदि देने वाला मंत्र है. कहते हैं कि इस मंत्र का जाप शुक्रवार के दिन करना चाहिए. तिल का दीपक जलाकर 108 बार इस मंत्र का जाप करने से धन, सौभाग्य आदि की प्राप्ति होती है. 



3. आर्थिक तंगी दूर करने का मंत्र



ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:। ।



मान्यता है कि धन की देवी मां लक्ष्मी की उपासना करने से कर्ज और आर्थिक तंगी जैसी सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. इस मंत्र का जाप आर्थिक तंगी दूर करने में कारगर है. 


5. सभी मनोकामना पूर्ति के लिए मंत्र



श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।



मान्यता है कि सभी मनोकामना पूर्ति के लिए ऊपर लिखे मंत्र का जाप करना चाहिए. साथ ही मां को कमल या गुलाबी रंग के फूल अर्पित करने चाहिए. कहते हैं इससे सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं.  


Laxmi Ji Ke Upaye: लक्ष्मी जी की कृपा बनाएं रखने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय, कभी घर छोड़कर नहीं जाएंगी देवी मां


Shukrawar Laxmi Chalisa: आज इस विशेष योग में लक्ष्मी चालीसा का पाठ करने से मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा, सुख-सौभाग्य का होगा आगमन