Lakshmi Ji: मां लक्ष्मी न हो जाएं आपसे नाराज, इन बातों का रखें ध्यान
Lakshmi Ji Blessing: मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. हर कोई चाहता है कि उन पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे. इसके लिए वे मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं.
![Lakshmi Ji: मां लक्ष्मी न हो जाएं आपसे नाराज, इन बातों का रखें ध्यान friday mantra maa lakshmi do not make these mistake maa lakshmi leaves home Lakshmi Ji: मां लक्ष्मी न हो जाएं आपसे नाराज, इन बातों का रखें ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/df6d14d3ebd450a233325cd375996f86_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lakshmi Ji Blessing: मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. हर कोई चाहता है कि उन पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे. इसके लिए वे मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं. कई तरह के उपाय करते हैं ताकि माता लक्ष्मी की कृपा पा सकें. जीवन में सुख-समृद्धि और धन दौलत पाने के लिए मां लक्ष्मी का आशीर्वाद जरूरी है. लेकिन कुछ बातों का अगर ध्यान न रखा जाए, तो मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और वे अच्छे खासे व्यक्ति को भी कंगाल बना देती हैं.
शास्त्रों में कुछ ऐसे कार्यों के बारे में बताया गया है जिसे करने से धन की देवी घर छोड़कर चली जाती हैं. नाराज होने पर व्यक्ति के अच्छे दिन कब बुरे दिनों में बदल जाते हैं व्यक्ति समझ नहीं पाता. तो आइए जानते हैं उन कार्यों के बारे में जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips For Cleaning: घर की सफाई में भी जरूरी हैं वास्तु नियम, ध्यान रखने से नहीं होगी धन की कमी
1- इस बात का ध्यान हमेशा रखें कि मां लक्ष्मी सदैव ऐसे घर में वास करती हैं जहां पर साफ-सफाई हो. जिन घरों में नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होती, घर में जाले आदि लगे होते हैं. वहां से मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं.
2- शास्त्रों में कहा गया है कि रसोई घर में लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में रसोई घर में भी कुछ नियमों का ध्यान रखना जरूरी है. गैस पर गंदे या जूठे बर्तन भूलकर भी न रखें. चूल्हे को हमेशा साफ-सुथरा रखें. ऐसा न करने पर घर में दरिद्रता आती है.
3- इस बात का ध्यान भी रखें कि सूर्यास्त के समय या उसके बाद घर में झाड़ू-पोछा नहीं करें. ऐसा करने से जीवन पर दुर्भाग्य का साया मंडराने लगता है. साथ ही मां लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं.
ये भी पढ़ेंः Pradosh Vrat 2022: कब है माघ माह का पहला प्रदोष व्रत, जानें तिथि, मुहूर्त और पूजन विधि
4- मान्यता है कि पूजा के समय व्यक्ति को चंदन कभी भी एक हाथ से नहीं घिसना चाहिए. अगर कोई ऐसा करता है तो लक्ष्मी नारायण उस व्यक्ति को दरिद्र बना देते हैं. इससे व्यक्ति के पास कभी धन नहीं रुक पाता. इसलिए चंदन घिसते समय दोनों हाथों का इस्तेमाल करें और चंदन को पहले बर्तन में रखें और फिर भगवान को लगाएं.
5- कहते हैं कि शाम के समय घर में अंधेरा रखने से मां लक्ष्मी रुष्ट होकर चली जाती हैं. संभव हो सके तो पूजा घर में या तुलसी जी के समीप दिया अवश्य जलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी जरूर प्रसन्न होती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)