शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi Ji) को समर्पित है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते. नियमित पूजा करते हैं. मां लक्ष्मी से जुडे़ उपाय करते हैं. ताकि मां कृपा बरसा कर परिवार में सुख-शांति बनाए रखें और व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार होता जाता है. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पूजा के साथ शुक्रवार के दिन शाम के समय ये उपाय अवश्य करें. इससे व्यक्ति की सभी आर्थिक  समस्याएं दूर हो जाएंगी. 


शुक्रवार की शाम कर लें ये उपाय (Friday Remedy)


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार की शाम को ये उपाय करने से कुंडली में धन भाव में बन रहे अशुभ योग खत्म हो जाते हैं. इतना ही नहीं, धन कमाने में आ रही रुकावटों से छुटकारा पाने के लिए भी सहायक हैं. 


- शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन शाम को घर के मेन गेट पर दोनों ओर घी के दीपक जला दें. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार आता है. और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. 


- शुक्रवार की शाम मां लक्ष्‍मी की आरती (Maa Lakshmi Aarti) परिवार के साथ करें. और मां (Maa Lakshmi Bhog) को सफेद मिठाइयों का भोग लगाएं. 


- मान्यता है कि शुक्रवार के दिन किसी भी व्यक्ति को कोई चीज फ्री में नहीं देनी चाहिए. और न ही किसी से कोई चीज लें. इससे घर-परिवार के लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है. वहीं, फ्री ली वस्‍तु भी कर्ज के रूप में चढ़ जाती है. और ये सकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करती है. 


- शुक्रवार की शाम सूर्यास्‍त के बाद 7 बत्‍ती वाला  गााय के घी का  दीपक अवश्य जलाएं. दीपक को ईशान कोण में रखना बेहतर होता है. साथ ही दीपक में एक चुटकी केसर मिला दें. ये उपाय बहुत कारगार है. इस उपाय को करने से घर में बहुत जल्दी धन की वर्षा होने लगती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


राहु-केतु के प्रकोप से बचने के लिए धारण कर लें ये रत्न, पहनते ही शुरू हो जाएंगे अच्छे दिन


मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए झाड़ू का ये उपाय है बहुत प्रभावी, इसे ध्यान रखने से प्रसन्न रहती हैं धन की देवी