Friday Maa Lakshmi Tips: मां लक्ष्मी  (Maa Lakshmi) को धन की देवी कहा जाता है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना (FridayLakshmi Puja) करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और धन की कमी नहीं होती. लेकिन ये सब तभी संभव होता है, जब देवी जी भक्त से प्रसन्न होती हैं. वहीं, अगर देवी जी भक्ते से रुष्ठ हो जाएं, तो घर में घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है. लक्ष्मी जी (Lakshmi Ji) को मनाने और प्रसन्न करने के लिए लोग तमाम कोशिशे करते हैं. व्रत रखते हैं, पूजा पाठ करते हैं, लेकिन अंजाने में कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो देवी लक्ष्मी जी को पसंद नहीं होती. इन गलतियों की सजा व्यक्ति को जीवन पर उठानी पड़ती है. घर में धन की कमी होने लगती है. ऐसे में शुक्रवार के दिन कुछ खास बातों का ध्यान अवश्य रखें, जिससे देवी जी की कृपा आप लोगों पर बनी रहे. 


1. नॉनवेज को कहें न


मान्यता है कि शुक्रवार के दिन नॉनवेज से दूर रहें तो ही अच्छा है. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है, इसलिए इस दिन नॉन वेज न खाएं. संभव हो सके तो प्याज और लहसुन से भी परहेज करें. 


2. शक्कर दान न करें


मान्यता है कि शक्कर का संबंध शुक्र और चंद्र से होता है. इसलिए कहते हैं कि शुक्रवरा के दिन किसी को भी शक्कर या चीनी का दान न करें इससे घर की सुख-समृद्धि भी चली जाती है. इसलिए कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप मां की कृपा बनाए रख सकते हैं. 


3. न उधार लें और न दें


ग्रंथों में उल्लेख है कि शुक्रवार का दिन धन की देवी लक्ष्मी का दिन होता है. और  इस दिन उधार लेने और देने की मनाही होती है. कहते हैं कि अगर शुक्रवार के दिन किसी से उधार ले लिया जाए, तो उसे चुकाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, उधार दिए गए पैसे भी वापस नहीं मिलते. इसलिए शुक्रवार के दिन दोनों की चीजों को करने की मनाही होती है. 


4. महिलाओं का अपमान न करें


वैसे ग्रंथों में लिखा गया है कि महिलाओं का अपमान करना बहुत भारी पड़ता है. ऐसे में किसी भी दिन महिलाओं के अपमान से बचना चाहिए. लेकिन खासतौर से शुक्रवार के दिन ऐसा भूलकर भी न करें. कहते हैं शुक्रवार के दिन ऐसा करने से जिंदगी नर्क जैसी हो सकती है. 


5. झूठे बर्तन न छोड़ें


मान्यता है कि मां लक्ष्मी हमेशा साफ-सफाई में ही वास करती हैं. उन्हें गंदगी नपसंद है. इसलिए किचन में कभी भी झूठे बर्तन न छोड़ें. शुक्रवार के दिन ऐसा करना आपको मुश्किल में डाल सकता है. कहते हैं कि गंदी जगहों पर मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती. बल्कि भक्तों से रुष्ठ हो जाती हैं. 


Friday Lakshmi Mantra: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सरल उपाय, शुक्रवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप, होगा विशेष लाभ


Shukrawar Laxmi Chalisa: आज इस विशेष योग में लक्ष्मी चालीसा का पाठ करने से मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा, सुख-सौभाग्य का होगा आगमन