Friday Upaye: जीवन में पैसा कमाने के लिए अकसर लोग तमाम कोशिशें करते हैं. दिन-रात मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी धन-वैभव और सुख-समृद्धि पाने में सक्षम नहीं हो पाते. ऐसे में व्यक्ति की मेहनत ही काफी नहीं है बल्कि कुंडली में शुक्र ग्रह (Shukra Grah In Kundali) की स्थिति भी मजबूत होनी जरूरी है. कहते हैं कि शुक्र ग्रह अशुभ फल देता है तो जीवन में व्यक्ति को पैसे, विवाह आदि से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन अगर व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में हो तो वह राजा जैसी जिंदगी जीता है.
अगर कुछ लोग लगातार पैसों की तंगी झेल रहे हैं या फिर कर्ज से मुक्त होना चाहते हैं, तो उन्हें शुक्रवार के दिन कुछ उपायों (Friday Remedy) को करना चाहिए. इससे शुक्र ग्रह मजबूत होता है और शुभ फल देने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है. बता दें कि शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi Puja Friday) की कृपा पाना जरूरी है और शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. ऐसे में आज के दिन आप इन उपायों को आजमा सकते हैं.
शुक्रवार के उपायों (Friday Remedy)
– कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए शु्क्रवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद मां लक्ष्मी की आराधना करें. इस दौरान उन्हें कमल का फूल अर्पित करें. संभव हो तो इस दिन सफेद कपड़े पहनें. श्री सूक्त का पाठ जरूर करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.
- आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए शुक्रवार के दिन काली चीटियों को आटा और शक्कर डालें. इससे बहुत जल्द ही आर्थिक स्थिति में फर्क नजर आएगा.
- मान्यता है कि शुक्रवार के दिन कन्याओं को खीर या दूध से बनी मिठाई खिलाने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. हो सके तो उन्हें कुछ भेंट भी दे सकते हैं.
- आज के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान उन्हें नारियल अर्पित करें. इसके बाद पूजा के बाद यह नारियल उस स्थान पर रख दें जहां आप घर में पैसे रखते हैं. कहते हैं इससे घर में पैसों की समस्या नहीं रहती.
- अगर पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा है तो शुक्रवार के दिन बेडरूम में लव बर्ड्स की फोटो लगाएं. इससे कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा और दोनों के बीच प्यार बढ़ता नजर आएगा.
- कहते हैं कि शुक्रवार के दिन किन्नरों को अपने सामर्थ्य अनुसार दान करना चाहिए. ऐसा करने से घर में बरकत आती है.
- मान्यता है कि शुक्रवार को किसी भी व्यक्ति को दान में शक्क्र न दें. इससे घर की सुख-समृद्धि और शांति चली जाती है.