Surya Rashi Parivartan 2022: सूर्य हर महीने एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है. इस तरह से इसे अपना एक बार का राशि चक्र पूरा करने में 1 साल का समय लग जाता है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा. ये राशि शनि देव की मानी जाती है और शनि देव वर्तमान में इसी राशि में गोचर कर रहे हैं. जानिए सूर्य के राशि परिवर्तन से किन राशि वालों को जबरदस्त फायदा मिलने के आसार हैं.


धनु राशि: सूर्य का गोचर आपके लिए काफी सकारात्मक दिखाई दे रहा है. आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो ये अवधि आपके लिए बेहद शुभ रहने वाली है. इस दौरान आप धन का संचय कर पाने में सफल रहेंगे. आय में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है. आपको इस अवधि में अन्य माध्यमों से भी धन प्राप्त करने के कई मौके मिलेंगे. कार्यस्थल में आपकी इमेज सुधरेगी.


मकर राशि: इस अवधि में आपको करियर में अचानक ही प्रसिद्धि मिल सकती है. यदि आप सरकारी नौकरी करते हैं तो ये अवधि आपके लिए अनुकूल रहने की संभावना है. करियर के क्षेत्र में आप नई ऊंचाइयों को छूने में सफल रहेंगे. जिस दिशा में मेहनत करेंगे उसमें सफलता मिलने के प्रबल आसार रहेंगे. नौकरी बदलने के लिए समय अच्छा है. पिछले समय में किए गए प्रयासों का आपको इस दौरान अच्छा फल प्राप्त होगा.


मीन राशि: इस राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं. सूर्य का मकर राशि में गोचर आपके लिए काफी शुभ साबित होगा. यह अवधि आपके लिए अनुकूल रहने की संभावना है. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. इस अवधि में आपको अप्रत्याशित लाभ होने की भी प्रबल संभावना है. आप नई ऊंचाइयों को भी प्राप्त करने में सफल रह सकते हैं. आपके वरिष्ठ आपके कार्य की जमकर तारीफ करते नजर आ सकते हैं जिसकी वजह से आपका प्रमोशन हो सकता है. संभावना है कि आप इस दौरान उन सभी परियोजनाओं को पूरा करने में सफल रहेंगे जिस पर आप लंबे समय से कार्य कर रहे हैं. कार्यस्थल पर आपको कामयाबी हासिल होगी. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें: