Gaja Lakshmi Ashtami 2021 Remedy: हिंदी पंचांग के अनुसार, पितर पक्ष की अष्टमी तिथि को गज लक्ष्मी की पूजा की जाती है. आज 29 सितंबर को महा लक्ष्मी व्रत का 16वां एवं अंतिम दिन है. इस दिन भाद्रपद माह की अष्टमी तिथि से शुरू हुए महालक्ष्मी के सोलह दिन के व्रतों का समापन किया जाता है. महालक्ष्मी व्रत के अंतिम दिन को माता लक्ष्मी की गज लक्ष्मी के स्वरूप की विधि-पूर्वक पूजा- अर्चना की जाती है.


धार्मिक मान्यता है कि इस दिन विधि पूर्वक मां लक्ष्मी और उनकी सवारी का पूजन करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है और सुख-समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं. इस दिन ये उपाय जरूर करने चाहिए. इससे लक्ष्मी जी की कृपा व आशीर्वाद बरसता है.



गज लक्ष्मी व्रत के दिन करें ये उपाय



  • धार्मिक मान्यता है कि गज लक्ष्मी अष्टमी के दिन व्रत रखकर हाथी को केले खिलायें और हाथी की मूर्ति पर वस्त्र चढ़ायें. ऐसा करने से भक्तों की आर्थिक परेशानियां दूर होती है.

  • गज लक्ष्मी अष्टमी के दिन मां लक्ष्मी के साथ ही उनकी सवारी गज यानि हाथी की भी पूजा की जाती है, चांदी की हाथी बनवाकर उनकी गज अष्टमी के दिन उसकी विधिवत तरीके से पूजा करके इस चांदी की हाथी को तिजोरी में रखें. माना जाता है कि ऐसा करने से धन लाभ होता है, आपकी तिजोरी में धन दिन दूना रात चौगुना बढ़ेगा.

  • गज लक्ष्मी अष्टमी के दिन केले के पत्ते पर दूध भात या दूध की खीर को मां की सवारी हाथी को अर्पित करें तथा चंदमा को भोग लगाएं. इसके बाद इसे अगले दिन किसी ब्राहमण को खिला दें. मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और धन लाभ के योग बनते हैं.