Ganda Mool Nakshtra 2023: ज्योतिष शास्त्र में कुल 27 नक्षत्र होते हैं.शास्त्रों के अनुसार मनुष्य जीवन पर ग्रह और नक्षत्र का प्रभाव जरुर पड़ता है. आकाश में मौजूद तारा-समूह को नक्षत्र कहते हैं. चंद्रमा 360 डिग्री पर पृथ्वी की परिक्रमा 27.3 दिनों में पूरी करता है इस परिक्रमा के दौरान चंद्रमा सितारों के 27 समूहों के बीच से गुजरता है.


चंद्रमा और सितारों के समूहों का यही तालमेल नक्षत्र कहलाता है.  शास्त्रों के अनुसार कुछ नक्षत्र शुभ तो कुछ अशुभ माने गए हैं. इन्हीं में से है गंड मूल नक्षत्र जिसे बेहद अशुभ माना जाता है, आइए जानते हैं इस साल जनवरी में कब-कब है गंड मूल नक्षत्र पड़ेंगे और इसका हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है.


गंड मूल नक्षत्र क्या है ? (what is Ganda Mool Nakshtra)


अशुभ नक्षत्रों को ही गंडमूल नक्षत्र कहा जाता है. गंडमूल नक्षत्रों की श्रेणी में अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा, मूल और रेवती आते हैं. इस नक्षत्रों शुभ और अशुभ दोनों प्रभाव जातक को मिलता है. व्यक्ति के लिए ये कैसे शुभ और अशुभ होगा इसका निर्णय कुंडली में छह नक्षत्रों में किसी एक में चंद्रमा की स्थिति, और नक्षत्र किस भाव में है को देख कर किया जाता है.


शास्त्र के अनुसार इस नक्षत्र में जन्में लोगों का जीवन बेहद उथल पुथल और तनावों से भरा होता है. परिवार की तरक्की में बाधा, जन्म लेने वाले को स्वास्थ संबंधी कष्ट, परिवार में दरिद्रता आने लगीत है. हालांकि पूजा पाठ कर इसकी शांति की जाती है.


जनवरी 2023 में गण्डमूल नक्षत्र  (Ganda Mool Nakshtra In January 2023)


गण्ड मूल प्रारंभ : सोमवार, 09 जनवरी 2023 को प्रातः 06:05 बजे


गण्ड मूल समाप्त : बुधवार, 11 जनवरी 2023 को प्रातः 11:50 बजे


गंडा मूल प्रारंभ : 18 जनवरी 2023, बुधवार को शाम 05:23 बजे


गंडा मूल समाप्त : शुक्रवार, 20 जनवरी 2023 को दोपहर 12:40 बजे


गंडा मूल प्रारंभ : गुरुवार, 26 जनवरी 2023 को शाम 06:57 बजे


गंडा मूल समाप्त : शनिवार, 28 जनवरी 2023 को शाम 07:06 बजे


Tilkut Chauth 2023 Date: तिलकुट चौथ जनवरी में कब है ? नोट करें डेट, पूजा मुहूर्त और विधि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.