Ganesh Chaturthi 2021 Puja Samagri: हिंदी पंचांग अनुसार, गणेश चतुर्थी का उत्सव भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि (Ganesh Chaturthi) से प्रारंभ होता है. जो कि अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन गणपति बप्पा के विसर्जन के साथ समाप्त होता है. कैलेंडर के अनुसार गणेश चतुर्थी 10 सितंबर को औउर अन्नत चतुर्दशी 19 सितंबर को पड़ रही है.
इस दौरान लोग व्रत रखकर भगवान गणेश के अष्ट रूपों की पूजा करते हैं. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी को भगवान के सिद्धि विनायक (sidhi vinayak roop) रुप की पूजा करते हैं, क्योंकि ये ज्यादा मंगलकारी है.
गणेशोत्सव के दौरान भगवान श्री गणेश की विधि पूर्वक पूजा करने केलिए विभिन प्रकार की सामग्रियों की जरूरत पड़ती है. इन पूजन सामग्रियों के अभाव में गणपति बप्पा की पूजा अधूरी रह जायेगी. आइये जानें पूजन सामग्री लिस्ट
गणेश चतुर्थी की पूजा सामग्री लिस्ट
गणेश चतुर्थी के दिन निम्नलिखित सामग्री के साथ भगवान गणेश की पूजा की जाती है. गणेश पूजा के पहले इन पूजन सामग्री को एकत्रित कर लेना उचित रहेगा.
- पूजा के लिए लकड़ी की चौकी
- गणेश भगवान की प्रतिमा,
- लाल कपड़ा
- जनेऊ
- कलश
- नारियल
- पंचामृत
- पंचमेवा
- गंगाजल
- रोली
- मौली लाल
- चंदन
- अक्षत्
- दूर्वा
- कलावा
- इलाइची
- लौंग
- सुपारी
- घी
- कपूर
- मोदक
- चांदी का वर्क