Ganesh Chaturthi 2022 Date:इन 6 चीजों के बिना गणेश चतुर्थी की पूजा रहती है अधूरी, आज ही कर लें इसका इंतजाम
Ganesh Chaturthi 2022 Date, Puja Time: गणेश चतुर्थी के दिन गणपति जी की पूजा में इन 6 चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए तभी पूजा का पूरा फल प्राप्त होता है.
Ganesh Chaturthi 2022 Puja Samagri List: हिंदी पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद शुक्ल की चतुर्थी तिथि को गणेश जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि इस चतुर्थी को दोपहर के समय भगवान श्री गणेश जी का जन्म हुआ था. इस तिथि को गणेश चतुर्थी कहते हैं. इसे कलंक चतुर्थी या पत्त्थर चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. गणेश चतुर्थी का प्रारंभ शुक्ल चतुर्थी तिथि से शुरू होकर चतुर्दशी तिथि को समाप्त होता है. इस बार यह गणेश चतुर्थी व्रत 31 अगस्त को शुरू होकर 9 सितंबर को समाप्त होगा.
गणेश चतुर्थी पूजा में इन चीजों को करें शामिल
गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घरों में गणपति जी की मूर्ति स्थापित करते हैं और उनकी विधि-विधान से पूजा करते हैं. भगवान श्री गणेश जी की पूजा के दौरान उन्हें उनकी प्रिय चीजें अर्पित करते हैं. कुछ चीजों के बिना गणेश जी की पूजा अधूरी मानी जाती है. ऐसे में गणेश जी की पूजा में इन 6 चीजों को जरूर शामिल करें वरना पूजा अधूरी मानी जाएगी और उसका पूरा फल भी नहीं मिलेगा.
दुर्वा: भगवान गणेशजी को दूर्वा अति प्रिय है. इस लिए इनकी पूजा के समय 3 या 5 फुनगी वाली दूर्वा जरूर अर्पित करनी चाहिए. इससे गणेश भगवान अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर कामना पूरी करते हैं.
मोदक: भगवान गणपति को मिठाई में मोदक अति प्रिय है. इस लिए भगवान गणेश की पूजा के दौरान उनका प्रिय भोग मोदक जरूर अर्पित करें.
सिंदूर: हिंदू धर्म में गणेश पूजा के समय सिंदूर का तिलक लगाना बेहद शुभ माना जाता है. पूजा करते समय गणेशजी को सिंदूर चढ़ाएं तथा उनके माथे पर तिलक भी लगायें. उसके बाद खुद भी सिंदूर का तिलक लगाएं. ऐसा करने से आपके जीवन में सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
केला: फलों में केला भगवान गणेश को प्रिय है. इस लिए गणेश चतुर्थी में पूजा के दौरान उन्हें जोड़े में केला चढ़ायें.
लाल फूल: भगवान गणपति की पूजा में लाल फूल जरूर अर्पित करें.
गन्ना: गणेश चतुर्थी की पूजा के समय श्री गणेश जी को गन्ना चढ़ाएं. कहा जाता है कि ऐसा करने से जीवन में भी मिठास आती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.