Ganesh Chaturthi 2023 Date: अगले साल गणेश चतुर्थी कब? जानें बप्पा की स्थापना का शुभ मुहूर्त
Ganesh Chaturthi 2023 Date Calendar: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. जानते हैं अगले साल 2023 में गणेश चतुर्थी त्योहार की डेट और बप्पा की स्थापना का मुहूर्त
Ganesh Chaturthi 2023 Date and Time: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का जन्मोत्सव मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी पर इस दिन गौरी पुत्र गजानन की घर-घर में स्थापना की जाती है. ये त्योहार 10 दिन तक चलता है. इन दस दिनों में गणपति के भक्त पूरे विधि-विधान से बप्पा की आराधना करते हैं.
फिर अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन कर उन्हें विदा किया जाता है. वैसे तो भारत में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र में इस त्योहार की रौनक कुछ विशेष ही होती है. मान्यता है कि गणपति बप्पा को गणेश चतुर्थी पर अपने घर में लाकर विराजमान करने से वे अपने भक्तों के समस्तम विध्न, बाधाएं दूर करते हैं. विघ्नहर्ता गणेश की स्थापना शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. आइए जानते हैं अगले साल 2023 में गणेश चतुर्थी का त्योहार कब मनाया जाएगा.
गणेश चतुर्थी 2023 डेट (Ganesh Chaturthi 2023 Date)
भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से इस माह की चतुदर्शी तिथि यानी कि 10 दिनों तक भगवान गणेश धरती पर वास करते हैं. इस साल में गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी.
साल 2023 में गणेश उत्सव (Ganesh Utsav 2023)
- गणेश उत्सव शुरू- 19 सितंबर 2023
- गणेश उत्सव समाप्त (अनंत चतुर्दशी)- 28 सितंबर 2023
- गणेश विसर्जन - 28 सितंबर 2023 (Ganesh Visarjan 2023 Date)
गणेश चतुर्थी 2022 स्थापना मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2023 Sthapana Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से आरंभ होगी. गणेश चतुर्थी तिथि का समापन 19 सितंबर 2022 को दोपहर 1 बजकर 43 मिनट पर होगा.
गणेश स्थापना मुहूर्त - सुबह 11.07 - दोपहर 01.34 (19 सितंबर 2023)
गणेश उत्सव महत्व (Ganesh Utsav Significance)
प्रथम पूजनीय भगवान गणेश रिद्धि-सिद्धि के दाता है. मान्यता है कि जो गणेश उत्सव में 10 दिन तक अपने घर में गणपित जी की स्थापना करता है, पूरी श्रद्धा का साथ उनकी आराधना करता है गजानन उसके तमाम संकट हर लेते हैं. गणपति की पूजा से साधक का जीवन सुख-समृद्धि से परिपूर्ण रहता है. गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए गणेश उत्सव का विशेष महत्व है क्योंकि इन 10 दिनों में वह पृथ्वी पर निवास करते हैं.
Chaitra Navratri 2023 Date: नए साल में चैत्र नवरात्रि कब हैं? 9 दिन की पूजा की देखें पूरी लिस्ट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.