Ganesh Chaturthi 2023 Jhanki: इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 को है. इस दिन से 10 दिवसीय गणेश उत्सव का आरंभ हो जाएगा. 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर गणपति उत्सव का समापन होगा. गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा के भक्त ढोल, नगाड़ों के साथ स्वागत करते हैं.
घरों में, चौक-चौराहे पर भव्य पंडाल सजाकर गणेश जी की स्थापना की जाती है. मान्यता है जहां गणपति जी निवास करते हैं वहां कभी दुख-परेशानियां नहीं आती. कहते हैं घर में जहां गणेश जी की स्थापना करें वहां कुछ खास चीजें जरुर रखनी चाहिए. इससे राहु-केतु जनित दोष दूर होता है.
घर पर कैसे सजाएं गणपति की झांकी (Ganesh Chatuthi 2023 Jhanki Decoration)
दूर्वा का झांकी में इस्तेमाल - घर में गणपति की झांकी सजा रहे हैं तो फूलों के साथ दूर्वा भी लगा सकते हैं. दूर्वा गणपति को सबसे अधिक प्रिय है. हर दिन दूर्वा बदल सकते हैं. दूर्वा के घर में होने से राहु-केतु जनित दोष समाप्त होते हैं. घर का माहौल सकारात्मक रहता है. परिवार में क्लेश नहीं होते.
इस रंग के फूल - गणेश जी की झांकी में लाल, नारंगी और पीले रंग का अधिक इस्तेमाल करें. ये रंग गणपति को प्रिय है. पंडाल में इन रंगों की फूल मालाएं लगा सकते है. केले के पत्तों को गणपति की मूर्ति के आसपास लगाएं. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और जातक को धन का अभाव नहीं रहता.
सही दिशा - गणेश चतुर्थी पर गणपति स्थापना के लिए सही दिशा का ही चयन करें नहीं तो व्रत-पूजन का फल नहीं मिलेगा. गणेश जी की मूर्ति हमेशा पूर्व दिशा में स्थापित करनी चाहिए, ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व भी श्रेष्ठ है.
इस काम से प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी - गणेश जी की स्थापना के स्थान और उसके आसपास रंगोली जरुर बनाएं. कहते हैं जब विभिन्न रंगों से बनी रंगोली सुंदर ढंग से बनाई जाती है, तो यह माता लक्ष्मी जी को आमंत्रित करती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.