(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी के दिन जानें भारत के अलग-अलग शहरों में स्थापना का शुभ मुहूर्त
Ganesh Chaturthi 2023: आज गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, भारत के शहर और गपपति स्थापना का शुभ मुहूर्त का समय. साथ ही जानें स्थापना करते वक्त किन बातों का विशेष ख्याल रखें.
Ganesh Chaturthi 2023: आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन को भगवान गणेश के जन्म दिवस के रुप में मनाया जाता है. शास्त्रों में ऐसा माना गया है भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन हुआ था. इस साल 19 सितंबर, मंगलवार के दिन चतुर्थी तिथि पड़ रही है.
भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन लोग अपने घरों में विघ्नहर्ता के मनचाहे स्वरुप को अपने घर लाते हैं और उनकी सेवा कर पूजा-अर्चना करते हैं. आज के दिन भगवान गणेश की स्थापना और पूजा करने के लिए अलग-अलग शहरों में अलग-अलग मुहूर्त हैं, आइये जानते भारत के अन्य शहरों में गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त.
शहर (City) शुभ मुहूर्त का समय (Auspicious Time)
- मुंबई 11:19 AM से 01:43 PM
- पुणे 11:15 AM से 01:41 PM
- नई दिल्ली 11:01 AM से 01:28 PM
- नोएडा 11:01 AM से 01:28 PM
- गुरुग्राम 11:02 AM से 01:29 PM
- चेन्नई 10:50 AM से 01:16 PM
- जयपुर 11:07 AM से 01:34 PM
- हैदराबाद 10:57 AM से 01:23 PM
- चण्डीगढ़ 11:03 AM से 01:30 PM
- कोलकाता 10:17 AM से 12:44 PM
- बेंगलूरु 11:01 AM से 01:26 PM
- अहमदाबाद 11:20 AM से 01:43 PM
गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते समय कुछ विषेश बातों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है. आइये जानते हैं कौन-सी हैं वो विशेष बातें जिन का ख्याल हमें गणपति स्थापना के समय रखना चाहिए.
गणपति स्थापना के समय रखें ख्याल
- गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करने से पहले उस स्थान को गंगा जल से जरुर शुद्ध कर लें.
- चौकी पर लाल रंग का वस्त्र बिछाकर उसपर अक्षत रखें.
- गणेश जी को स्थापित करें.
- गणेश जी को गंगा जल से स्नान कराएं.
- मूर्ति के पास रिद्धि-सिद्धि के रुप में एक-एक सुपारी जरुर रखें.
- मूर्ति के दाईं ओर जल से भरा कलश जरुर रखें.
- गणेश जी के मंत्र का जाप जरुर करें. ऊं गं गणपतये नम:
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.