Ganesh Chaturthi 2024: हिंदू धर्म (Hindu Religion) में भगवान गणेश (Lord Ganesh) की पूजा का विशेष महत्व होता है. भगवान गणेश सभी देवताओं में सबसे पहले पूजे जाने वाले देवता है. लेकिन जब बात हो गणेश चतुर्थी के उत्सव की तो इसका इंतजार भक्तों को बेसब्री से रहता है. इसलिए तो गणपति विर्जसन (Ganesh Visarjan) के समय भक्त बप्पा की विदाई में जयकारे लगाते हुए कहते हैं- ‘गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना’ (ganpati bappa morya agle baras tu jaldi aa).


पंचांग (Panchang) के मुताबिक हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. पौराणिक मान्यताओं व कथाओं के अनुसार, इसी तिथि में भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इसलिए इस पर्व को बप्पा के जन्मोत्सव के रूप में पूरे देशभर में मनाया जाता है.


गणेश चतुर्थी 2024 में कब (Ganesh Chaturthi 2024 Date)


इस साल गणेश चतुर्थी 07 सितंबर 2024 को है. इस दिन लोग भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना करते है. मंदिर और पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाती है. तो वहीं कई लोग घर पर बप्पा की मूर्ति स्थापित करते हैं. इस तरह से धूमधाम से 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाने के बाद गणपति विसर्जन किया जाता है. इस साल गणेश विसर्जन 17 सितंबर 2024 को है.


गणेश उत्सव की तैयारी कैसे करें? (Ganesh Chaturthi 2024 Sthapana Preparation)


गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है और इसकी तैयारियों में लोग कई दिन पहले से ही लग जाते हैं. आइये आपको बताते हैं कैसे करनी चाहिए गणेश उत्सव की तैयारी?



  • बप्पा की मूर्ति लाने या पूजा-पाठ करने से पहले घर की साफ-सफाई कर लें.

  • मूर्ति की स्थापना के लिए घर का ईशाण कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) सबसे अच्छी है. इस दिशा के पास गंगाजल छिड़कर शुद्ध कर लें.

  • मूर्ति को किसी ऊंचे स्थान पर रखें. इसके लिए लकड़ी की चौकी या टेबल की व्यवस्था करें और उसे भी साफ कर लें.

  • चौकी पर बिछाने के लिए पीले रंग का साफ कपड़ा रखें.

  • इसके साथ ही आप मूर्ति स्थापित करने के आसपास कुछ सजावट भी कर सकते हैं. जैसे दीवारों पर स्वास्तिक या ऊं आदि के स्टीकर लगाना, रंगोली बनाना, फूल से सजावट करना, द्वार पर बंदरवार (तोरण) लगाना आदि.


गणेश पूजन की सामग्री (Ganesh Puja Samagri List)


गणेश पूजा (Ganesh Puja) के दौरान कई तरह की सामग्रियों की आवश्यकता होती है और इनके बिना पूजा पूरी नहीं होती. इसलिए आप पहले से ही इन चीजों को एकत्रित कर लें, जिससे की आपकी पूजा अच्छे से संपन्न हो. आइए आपको बताते हैं गणेश पूजा में लगने वाली महत्वपूर्ण सामग्रियों के बारे में-


चौकी, पीला और लाल कपड़ा, मूर्ति, सुपारी, लड्डू, मोदक (Modak), दूर्वा, पान के पत्ते, नारियल,मौसमी फल, धूप-दीप, माचिस, सिंदूर, फूल,कलश, माला, लोचन, कपूर, हल्दी आदि.


ये भी पढ़ें: Shani Mahadasha: शनि की महादशा है बहुत खतरनाक, 19 साल तक पल-पल कष्ट झेलता है व्यक्ति



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.