Ganesh Chaturthi 2024 Sthapana: गणेश चतुर्थी पर घर में कैसे करें गणपति स्थापना, तो जान लें यह नियम
Ganesh Chaturthi 2024 Ganpati Sthapana Niyam: गणेश जी का जन्मोत्सव 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन से प्रारंभ हो रहा है, इस दौरान घर में बप्पा की स्थापना के समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी का पर्व साल 2024 में 7 सितंबर, शनिवार के दिन से शुरु हो रहा है. दस दिनों तक चलने वाले इस पर्व को पूरे देश में धूम-धाम और हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दौरान बप्पा को घर लाया जाता है और उन्हें घर मे विराजमान किया जाता है. इस दौरान नियम का पालन करना बहुत जरुरी होता है.
गणेश स्थापना के नियम-
दिशा का रखें ख्याल
बप्पा में घर लाते समय उनको सही स्थान पर बैठाना या विराजमान करना बहुत जरुरी होता है. इसीलिए गणेश जी को हमेशा उत्तर दिशा (North Direction) में स्थापित करें. इस दिशा को बेहद शुभ माना गया है.
साफ-सफाई का रखें ख्याल
दिशा के साथ-साथ बप्पा को स्थापित करते समय पवित्रता का ध्यान रखें. बप्पा को साफ और स्वच्छ जगह पर विराजमान करें. विराजमान करने से पहले स्थान को गंगाजल से पवित्र जरुर करें.
सात्विक भोजन
पवित्रता केवल स्थान की ही नहीं बल्कि आहार की भी होनी चाहिए. इस दौरान घर में केवल सात्विक भोजन ही बनाएं और भोजन का भोग बप्पा को दिन में 3 बार लगाएं.
इस बात का विशेष ख्याल रखें की बप्पा को मोदक अति प्रिय हैं इसलिए उनके भोग में मोदक को जरुर शामिल करें.
मूर्ति खंडित ना हो
बप्पा को घर लाने समय या उनकी मूर्ति खरीदते समय इस बात पर विशेष ध्यान दें कि उनकी मूर्ति खंडित ना हो. खंडित मूर्ति की पूजा करना वर्जित होता है.
रंग का रखें ख्याल
बप्पा को रंग रंग अति प्रिय है इसीलिए इस बात ध्यान रखें कि बप्पा को लाल या उसे मिले जुले रंग के वस्त्र पहनाएं, साथ ही उन्हें लाल रंग के फूल अर्पित करें.
समय पर करें पूजा
भगवान गणेश का जन्म मध्याह्न काल के दौरान हुआ था इसीलिए मध्याह्न के समय को गणेश पूजा के लिये ज्यादा उपयुक्त माना जाता है.
Ganesh Chaturthi 2025 Date: साल 2024 में कब से शुरु हो रहा है गणेश उत्सव, जानें सही डेट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.