Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर इस बार बनेगा विशेष संयोग, बप्पा की स्थापना का ये है सही मुहूर्त
Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर को मनाया जाएगा. जानें इस दिन बप्पा की स्थापना का सही समय और इस दिन बनने वाले शुभ योग (Shubh Yog).
Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी के पर्व को भगवान गणेश (Ganesh Ji) के जन्म उत्सव (Janm Utsav) के रुप में मनाया जाता है. रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश की इस दिन आराधना की जाती है और इस उत्सव को 10 दिनों तक मनाया जाता है. हर साल गणेश उत्सव (Ganeshutsav) भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणपति भगवान का जन्म हुआ था. इसीलिए इस पर्व को हर साल इस समय मनाया जाता है.
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व साल 2024 में 7 सितंबर, शनिवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. वैसे तो गणेश चतुर्थी की धूम पूरे देश में रहती है लेकिन महाराष्ट्र में इस पर्व में बहुत हर्ष और उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है.
गणेश चतुर्थी 2024 तिथि (Ganesh Chaturthi 2024 Tithi)
चतुर्थी के दिन तिथि 06 सितंबर, 2024 को दोपहर 3:01 मिनट पर लग जाएगी
वहीं चतुर्थी तिथि अगले दिन 07 सितंबर, 2024 शनिवार को शाम 5:37 मिनट पर समाप्त होगी.
भगवान गणेश का जन्म मध्याह्न काल के दौरान हुआ था इसीलिए मध्याह्न के समय को गणेश पूजा के लिये ज्यादा उपयुक्त माना जाता है
गणेश चतुर्थी 2024 स्थापना का समय (Ganesh Chaturthi 2024 Sthapana Time)
गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा की पूजा और स्थापना का सही मुहूर्त हैं, 7 सितंबर, 2024 शनिवार को सुबह 11.03 मिनट से दोपहर 1.34 मिनट तक. इस दौरान आप बप्पा की स्थापना घर में कर सकते हैं. इस साल यह अवधि कुल 2.31 मिनट की है.
गणेश चतुर्थी 2024 शुभ योग (Ganesh Chaturthi 2024 Shubh Yog)
गणेश चतुर्थी के दिन बहुत से शुभ योगों का निर्माण हो रहा है, जो इस दिन को और विशेष बना रहे हैं. 7 सितंबर के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बना रहा है. इस दिन दोपहर 12:34 से सुबह 06:03, 08 सितंबर तक ये योग रहेगा.
साथ ही रवि योग का निर्माण भी हो रहा है. रवि योग 6 सितंबर की सुबह 09:25 से लेकर 7 सितंबर को दोपहर
06:02 से 12:34 तक रहेगा.
इस दिन ब्रह्म योग का निर्माण भी हो रहा है. यह योग रात 11.15 मिनट तक रहेगा.
Ganesh Chaturthi 2025 Date: साल 2024 में कब से शुरु हो रहा है गणेश उत्सव, जानें सही डेट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.