Ganesh Chaturthi 2024: 7 सितंबर 2024 पर गणेश चतुर्थी पर बप्पा की स्थापना की जाएगी. इस दिन से दस दिवसीय गणेश उत्सव (Ganesh utsav) शुरू हो जाएगा. ये 10 दिन बेहद शुभ और समृद्धिदायक माने जाते हैं. मान्यता है कि इस दौरान गणपति जी से जुड़े कुछ खास उपाय (Upay) कर लिए जाएं तो हर तरह की परेशानियां दूर हो जाती है. जानें गणेश चतुर्थी पर राशि अनुसार उपाय.


गणेश चतुर्थी पर करें राशि अनुसार उपाय (Ganesh Chaturthi Upay based on Zodiac sign)


मेष राशि - गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी के साथ-साथ सुपारी का भी पूजन करें. फिर इस सुपारी को कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन स्‍थान पर रख लें. बरकत ही बरकत होती है.


वृषभ राशि - गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को 4 नारियल एक माला में पिरोकर अर्पित करें. कहते हैं कि इससे कार्यों में आ रही बाधाएं खत्म होती है.


मिथुन राशि - गणेश चतुर्थी के व्रत के दौरान 'गणेश संकट नाशक स्तोत्र' का पाठ करने से विवाह और वैवाहिक जीवन की समस्या खत्म होती है.


कर्क राशि - गणपति जी को गणेश चतुर्थी के दिन पंचमेवा का भोग लगाएं. मान्यता है इससे ग्रह दोष दूर होता है.


सिंह राशि - बच्चों की तरक्की या शिक्षा प्राप्ति में अड़चने आ रही हैं तो गणेश चतुर्थी पर बप्पा को सिंदूर अर्पित करें और फिर गणेश चालीसा का पाठ करें.


कन्या राशि - गणेश चतुर्थी पर गौ सेवा अवश्य करें और साथ ही, गणेश जी के वाहन मूषक को कुछ भोजन अवश्य कराएं. इससे गणेश जी कृपया बरसाएंगे.


तुला राशि - आए दिन घर में क्लेश हो रहे हैं या फिर परिवार के साथ अनबन चल रही है तो गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक 'ॐ ह्रीं ग्रीं ह्रीं' मंत्र का रोजाना 108 बार जप करें.


वृश्चिक राशि - धन की समस्या से जूझ रहे हैं तो गणेश चतुर्थी पर मिट्‌टी से बने बप्पा की स्थापना करें, रोज भोग लगाएं और आरती करें. 10 दिन तक ये कार्य करें. मान्यता है इससे हर विपदा दूर होती है.


धनु राशि - नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए गणेश चतुर्थी के दिन घर में पीले रंग की गणेशजी की प्रतिमा स्थापित कर पूजन करें.


मकर राशि - गणेश चतुर्थी पर 11 दूर्वा की गांठ लें और उसे गणपति पर चढ़ाएं. हर दूर्वा को चढ़ाने के दौरान ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा मंत्र कहें. कहते हैं इससे तरक्की दोगुनी होती है.


कुंभ राशि - गणेश चतुर्थी पर बप्पा का  पूजन करने के बाद घी और गुड़ गाय को खिला दें और फिर इच्छानुसार गरीब व जरूरतमंद को दान करें. मान्यता है इससे ग्रहों के अशुभ प्रभाव खत्म होते हैं.


मीन राशि - गणेश चतुर्थी पर गणेश यंत्र बेहद चमत्कारी यंत्र माना जाता है, यदि इस यंत्र की पूजा घर में स्थापना की जाए तो वहां नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता.


Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर इन 8 बातों का रखें ध्यान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.