Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश के जन्म दिवस के रुप में मनाया जाता है. हर साल भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. ये पर्व 10 दिन तक चलता है और अनंत चतुर्दशी के दिन इस पर्व का समापन होता है.
इस पर्व पर लोग गणपति को धूमधाम से अपने घर लेकर आते हैं और उनकी सेवा और पूजा-अर्चना करते हैं. इसी के साथ बप्पा को 1, 3, 5 ,7, 10 दिन के गणपति का विसर्जन किया जाता है और बप्पा से अगले साल जल्दी आने के लिए कहा जाता है.
आइये जानते हैं साल 2024 में कब पड़ेगी गणेश चतुर्थी. साल 2024 में चतुर्थी तिथि 6 सितंबर 2024 दोपहर 3:01 से शुरु होगी जो 7 सितंबर शाम 5:37 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि होने की वजह से 7 सितंबर को मनाई जाएगी. इसी के साथ अनंत चतुर्दशी 10 दिन बाद 16 सितंबर को मनाई जाएगी. अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को विदाई दी जाती है. गणेश जी का विर्सजन पानी में किया जाता है. इस दिन गणेश जी की पूजा- अर्चना करने का विधान है.
गणेश उत्सव की धूम पूरे देश में होती है खास तौर पर महाराष्ट्र में, महाराष्ट्र में इस पर्व को बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. हर घर में गणपति की स्थापना होती है. हर जगह गणपति बप्पा मौरया के नारे लगते हैं. हर बच्चा, बड़ा, बूढ़ा इससी रंग में रंगे होते हैं. हर मंदिर में गणेशोत्सव को लेकर खास इंतजाम किए जाते हैं.
गणेश चतुर्थी के दिन आपको चंद्र दर्शन नहीं करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि अगर आप इस दिन चंद्र दर्शन करते हैं तो कलंक का भागी होना पड़ता है.अगर भूल से चन्द्र दर्शन हो जाए तो इस दोष के निवारण के लिए नीचे लिखे मन्त्र का 28, 54 या 108 बार जाप करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.