Ganesh Chaturthi 2022: गणेश जी सभी देवों में प्रथम पूज्य हैं. इसलिए किसी भी कार्य को करने से पहले गणेश जी का पूजन किया जाता है. यदि उनकी आराधना के समय नियमों का सही ढंग से पालन कर छोटे-छोटे उपाय किए जाये तो वे व्यक्ति के सभी संकटों को हर लेते हैं साथ ही सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं. हर महीने में दो चतुर्थी पड़ती है. एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में. महीने के शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी विनायक चतुर्थी या वैनायकी चतुर्थी के नाम से जानी जाती है.


चतुर्थी तिथि गणेश जी को समर्पित है. इस दिन व्रत और उपवास करके गौरी पुत्र गणेश जी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. चतुर्थी तिथि की पूजा दोपहर के समय करना चाहिए. तो आइए जानते हैं फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली वैनायकी चतुर्थी व्रत तिथि, पूजा विधि और इस दिन किए जाने वाले एक महत्वपूर्ण उपाय के बारे में जिससे घर में आती है शुभता.


फाल्गुन माह की वैनायकी चतुर्थी कब है?


फाल्गुन विनायक चतुर्थी तिथि : 6 मार्च 2022
चतुर्थी तिथि प्रारंभ : 5 मार्च 2022 रात्रि 08:35 से
चतुर्थी तिथि समाप्त : 6 मार्च रात्रि 09:11 तक
पूजा का शुभ मुहूर्त : 6 मार्च 2022 को प्रातःकाल 11:22 से दोपहर 1:43 तक


विनायक चतुर्थी पूजा विधि



  • प्रात:काल स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें और पूजा में पुन: शुद्ध होकर पूजास्थल को गंगाजल से पवित्र कर लें. फिर वहां गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें.

  • पूजा में भगवान गणेश जी को पीले फूलों की माला अर्पित करने के बाद धूप-दीप, नैवेद्य, अक्षत और उनका प्रिय दूर्वा अर्पित करें. 
    इसके बाद उन्हें लड्डुओं और मोदक का भोग लगाएं.

  • व्रत कथा पढ़कर गणेश जी की आरती करें. रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देकर ब्राह्मण को दान दक्षिणा देकर व्रत का पारण करें. 


वैनायकी चतुर्थी उपाय


वैनायकी चतुर्थी के दिन घर में सुख - समृद्धि लाने के लिए यदि कुछ उपाय कर लिए जाएं तो इससे घर में रहने वालों के विचारों में सकारात्मकता आती है और खुशियों में भी बढ़ोत्तरी होती है तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपायों के बारे में - 



  • विनायक चतुर्थी के दिन श्वेतार्क यानी अकौड़ा से बने गणेश जी की प्रतिमा घर के मुख्य द्वार पर लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और साथ ही धन तथा सुख में वृद्धि होती है.

  • गणेश विनायक चतुर्थी के दिन पूजा में गणेश जो को 21 दूर्वा अर्पित करते हुए ऊँ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं.

  • चतुर्थी के दिन दोपहर के समय गणेश जी को पूजा में सिंदूर अर्पित करने से मनोकामना पूरी होती हैं.

  • गणेश विनायक चतुर्थी के दिन गणपति जी को 21 लड्डुओं अथवा मोदक का भोग लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है.


मेष राशि के विद्यार्थियों को प्रतियोगिती क्षेत्र में मिलेगी सफलता, मेहनत के अच्छे परिणाम मिलने के आसार


वृष राशि वाले विद्यार्थी कैसे करें नए साल 2022 को प्लान? क्या रंग लाएगी आपकी मेहनत