गणेश चतुर्थी कब है? 10 दिन चलने वाला गणेश महोत्सव इस दिन से होगा शुरू, नोट कर लें गणेश विसर्जन की डेट
Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी से गणेश महोत्सव का आरंभ होता है. पंचांग के अनुसार ये कब है? आइए जानते हैं.
Ganesh Chaturthi 2022 Date: गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. महाराष्ट्र में इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते है. यहां पर गणेश चतुर्थी महोत्सव के रूप में मनाने की परंपरा है. दस दिन तक चलने वाला ये महोत्सव कब से प्रारंभ हो रहा है? आइए जानते हैं-
पंचांग के मुताबिक गणेश चतुर्थी का पर्व भाद्रपद मास यानि भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. परंपरा के अनुसार गणेश चतुर्थी से गणेश महोत्सव की शुरुआत होती है. पहले दिन गणपति बप्पा की घर में स्थापना की जाती है. दस दिन बाद यानि अनंत चतुर्दशी को गणपति विसर्जन पंचांग के अनुसार 9 सितंबर 2022 (Ganesh visarjan 2022 date) किया जाएगा. पौराणिक मान्यता है कि गणेश महोत्सव के दौरान गणेश जी की विधि पूर्वक से पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
गणेश चतुर्थी 2022 कब है? (Ganesh Chaturthi 2022 Date)
- गणेश चतुर्थी तिथि प्रारम्भ : 30 अगस्त 2022 को दोपहर 03 बजकर 33 मिनट से.
- गणेश चतुर्थी तिथि समाप्त : 31 अगस्त 2022 को दोपहर 03 बजकर 22 मिनट तक.
- गणेश चतुर्थी व्रत : 31 अगस्त 2022
गणेश चतुर्थी पर क्या करते हैं?
मान्यता के अनुसार गणेश चतुर्थी से गणेश उत्सव शुरू होता है. गणेश भक्त इस दिन गणेश जी यानि गणपति बप्पा को अपने घर पर लाते हैं, और दस दिनों तक उनकी सेवा और विशेष आवभगत करते हैं.
गणेश पूजन की विधि (Ganesh Pujan 2022)
गणेश चतुर्थी के दिन गणेश पूजा आरंभ करने से पहले सूर्योदय से पूर्व स्नान करना चाहिए. साफ वस्त्र धारण करें. इसके बाद गणेश जी के समक्ष बैठकर पूजा शुरू करें. गणेश जी का गंगा जल से अभिषेक करें तथा गणेश जी को अक्षत, फूल, दूर्वा घास, मोदक आदि अर्पित करें. ऐसा करने के बाद बप्पा के सामने धूप, दीप और अगरबत्ती जलाएं. गणेश जी की आरती और मंत्रों का जाप करें.
गणपति विसर्जन 2022 (Ganpati Visarjan 2022)
पंचांग के अनुसार 9 सितंबर 2022 को अनंत चतुर्दशी का पर्व है. मान्यता के मुताबिक इसी दिन गणपति का विसर्जन किया जाता है. गणेश विसर्जन के मौके पर महाराष्ट्र में विशेष आयोजन किए जाते हैं.
Ganesh Utsav 2022: गणेश चतुर्थी पर दो बेहद शुभ योग में पधारेंगे गणपति जी, जानें मुहूर्त और महत्व
Astrology: इस राशि की लड़कियां अपने गुस्से पर नहीं कर पाती हैं कंट्रोल, वाणी भी हो जाती है खराब
Pradosh Vrat 2022: प्रदोष व्रत कब है? जानें इस दिन बनने वाले प्रदोष काल का सही समय
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.