(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी कब है? व्रत के साथ करें पूजा, कटेंगे सारे कष्ट, पूरी होगी मनोकामना
Ganesh Chaturthi 2022 Date: प्रत्येक माह में 2 चतुर्थी तिथि आती है. कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी कहते हैं.
Ganesh Chaturthi 2022 date, Sankashti Chaturthi Puja Vidhi: हिंदू धर्म शास्त्र में व्रत और पूजा की दृष्टि से चतुर्थी तिथि का विशेष महत्व होता है. यह हर माह में दो बार आती है. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी या गणेश चतुर्थी कहते हैं. वहीं जो चतुर्थी तिथि शुक्ल पक्ष में पड़ती है, उसे विनायक चतुर्थी कहते हैं. ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 19 मई, दिन गुरुवार को पड़ेगी. इस दिन 02:57 PM तक साध्य योग है. उसके बाद शुभ योग होगा. वहीं संकष्टी चतुर्थी के दिन चन्द्रमा धनु राशि पर संचार करेगा (पूरा दिन-रात), तथा सूर्य राशि वृषभ राशि पर विराजमन होंगे. ऐसे में संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखते हुये भगवान गणेश का पूजन अति फलदायी होगा. मान्यता है कि इस दिन गणेश पूजन से भक्तों के सरे पाप कट जाते हैं और उनकी सारी मनोकामना पूरी होती है.
क्या है संकष्टी चतुर्थी?
संकष्टी चतुर्थी का मतलब होता है संकट को हरने वाली चतुर्थी. संकष्टी संस्कृत भाषा से लिया गया एक शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘कठिन समय से मुक्ति पाना. धार्मिक मान्यता है कि भगवान गणेश के पूजन से सारे संकट कट जाते हैं.
संकष्टी चतुर्थी तिथि व नक्षत्र
- कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 18 मई 11:37 PM
- कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि समापन: 19 मई 08:24 PM
- पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र : 19 मई 05:37 AM –20 मई 03:17 AM
संकष्टी चतुर्थी व्रत पूजन शुभ काल
- चंद्रोदय का समय- रात 10 बजकर 48 मिनट पर
- अभिजीत मुहूर्त: 19 मई को 11:56 AM – 12:49 PM
- अमृत काल: 19 मई को 10:57 PM – 12:24 AM
- ब्रह्म मुहूर्त: 19 मई को 04:12 AM – 05:00 AM
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.