Ganesh Jayanti 2023: गणेश जयंती 25 जनवरी 2023 को है, धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. ये माघ माह के शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी, तिलकुंड चतुर्थी भी कहते हैं. कहते हैं कि इस व्रत के प्रभाव से संतान पाने की इच्छा पूर्ण होती है.


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माता पार्वती ने एक आज्ञाकारी पुत्र की इच्छा से इस दिन गणपति को उत्पन्न किया था. शास्त्रों के अनुसार गणेश जयंती व्रत में इस कथा का श्रवण जरुर करें, तभी पूजा व्रत का पूर्ण फल मिलता है.


गणेश जयंती व्रत कथा (Ganesh Jayanti Katha)


पौराणिक कथा में बताया गया है कि एक बार माता पार्वती भी स्नान के लिए चली गईं. स्नान के दौरान उबटन से उन्होंने एक पुतला बनाया और उसमें प्राण डाल दिए. इस बालक का नाम गणेश रखा गया.


जब बालक के पुतले में जान आ गई तो माता पार्वती ने गणेश जी को द्वार पर पहरा देने का आदेश दिया और वह स्नान करने के लिए चली गईं. उन्होंने गणेश जी से कहा कि जब तक वे स्नान करके वापस न आ जाएं, तब तक किसी को अंदर न आने देना. गणेश ने माता की आज्ञा का पालन किया.


शिव ने धड़ से अलग किया गणपति का सिर


गणपति पूरी निष्ठा के साथ द्वार पर पहरा दे रहे थे. तभी भगवान शिव माता पार्वती से मिलने आ पहुंचे लेकिन बालक गणेश ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. भोलेनाथ ने कई बार बाल गणेश को समझाने की कोशिश की लेकिन गणपित टस से मस न हुए. काफी समय व्यतीत हो जाने के बाद महादेव को क्रोध आ गया और उन्होंने अपने त्रिशूल से गणेश का सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद शिव अंदर चले गए.


गणपति को लगाया हाथी का मस्तक


भगवान शिव ने माता पार्वती को बताया कि एक बालक उन्हें अंदर नहीं आने दे रहा था जिसकी वजह से उन्होंने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. यह सुनकर माता पार्वती विलाप करने लगीं. देवी पार्वती ने बताया कि वह साधारण बालकन हीं बल्कि मेरा पुत्र गणेश था, जिसके बाद भगवान शिव ने गणेश जी के धड़ पर हाथी का मस्तक लगाया. इस तरह गणपति को पुन: जीवनदान मिला और वह गजमुख कहलाए.


गणेश जयंती पूजा


गणेश जयंती पर सुबह शुभ मुहूर्त में गणपति को तिल से स्नान कराएं और फिर फूल, दूर्वा, धूप, दीप आदि से पूजा करें. इस दिन चंद्र दर्शन वर्जित माना गया है, क्योंकि विनायक चतुर्थी पर चंद्रमा के दर्शन करने से कलंक लगता है.


Basant Panchami 2023: दो दिन बाद है बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा में जरुर शामिल करें ये खास चीज, मिलेगी तरक्की ही तरक्की


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.