Ganesh Puja on Wednesday: आज का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है. आज गुरु पूर्णिमा का पर्व है. आज गणेश जी की पूजा का भी संयोग बना है. बुधवार को गणेश जी का प्रिय दिन माना गया है. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन खास है. गणेश जी की कृपा पाने के लिए आज के दिन ये कर सकते हैं-


गणेश जी की पूजा से हर विघ्न दूर होते हैं
मान्यता है कि गणेश जी की पूजा से सभी प्रकार के विघ्न दूर होते हैं. भगवान गणेश जी को इसीलिए विघ्नहर्ता भी कहा गया है. बुधवार के दिन पूजा करने से गणेश जी बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं. इस दिन गणेश जी की पूजा विधि पूर्वक करनी चाहिए. इसका उत्तम फल प्राप्त होता है. आज पूजा का अत्यंत शुभ योग बना हुआ है.


गणेश जी के 5 मंत्र (ganesh ji mantra)



  1. ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।।
    ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।

  2. वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ:।
    निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा॥

  3. नमामि देवं सकलार्थदं तं सुवर्णवर्णं भुजगोपवीतम्ं।
    गजाननं भास्करमेकदन्तं लम्बोदरं वारिभावसनं च॥

  4. एकदन्तं महाकायं लम्बोदरगजाननम्ं।
    विध्ननाशकरं देवं हेरम्बं प्रणमाम्यहम्।।


बुधवार को गणेश जी पर चढ़ाएं दूर्वा घास
बुधवार के दिन गणेश जी पर दूर्वा घास अवश्य चढ़ाएं. मान्यता है कि दूर्वा घास चढ़ाने से गणेश जी बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के कष्टों को दूर करते हैं. धन की कमी दूर होती है. विद्या की प्राप्ति होती है.


गणेश जी की पूजा में इस बात का रखें ध्यान
गणेश जी की पूजा में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है. पूजा-पाठ के दौरान अक्षत को पवित्र माना गया है. चावल भगवान गणेश को भी बहुत प्रिय है. लेकिन गणेश जी को सूखे चावल अर्पित नहीं करते हैं. बुधवार के दिन गणेश जी को गीले चावल अर्पित करें.


Shani Dev: मकर राशि में शनि का हो चुका है प्रवेश, इन राशियों की चमक जाएगी सोई हुई किस्मत


Weekly Horoscope: तुला से मीन राशि तक के लोगों के लिए कैसा है ये सप्ताह, जानें साप्ताहिक राशिफल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.