(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ganesh Visarjan 2021 Aarti: गणपति विसर्जन से पहले जरूर करें बप्पा की आरती, पूरे होंगे मनोरथ
Ganesh Ji Visarjan Aarti: अनंत चतुर्दशी का दिन गणेश महोत्सव (Ganesh Mahotsav) का आखिरी दिन होता है. गणेश चतुर्थी से शुरू हुए इस पर्व की शुरुआत अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा के विसर्जन से होती है.
Ganesh Visarjan Aarti: अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) का दिन गणेश महोत्सव (Ganesh Mahotsav) का आखिरी दिन होता है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से शुरू हुए इस पर्व की शुरुआत अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा के विसर्जन (Bappa Visarjan) से होती है. इस साल अनंत चतुर्दशी 19 सितंबर को मनाई जा रही है. इस दिन धूमधाम से बप्पा का विसर्जन किया जाएगा. इस दिन भक्त भगवान श्री गणेश की पूजा (Ganesh Puja) अर्चना करने के बाद उनकी प्रतिमाओं को जल में प्रवाहित करते हैं. नदी, तालाब या फिर घर के कुंड में ही मान-सम्मान के साथ बप्पा को विदा किया जाता है.
कहते हैं बप्पा की विदाई से पहले उनकी आरती जरूर करनी चाहिए. ऐसा करने से उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. धार्मिक मान्यता है कि बप्पा दस दिन तक भक्तों के घर में रहकर उन्हें सुख-समृद्धि से भर देते हैं और उनके सारे संकट हर लेते हैं. उनके सारे कष्ट अपने साथ ले जाते हैं. मान्यता है कि बप्पा के विर्सजन से पहले कपूर जलाकर उनकी ये आरती करने से भक्तों के सारे मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं और उनके सारे दुख-कष्ट दूर हो जाते हैं. गणपति विसर्जन के दिन गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ उनसे अगले बरस जल्दी आने की प्रार्थना करते हुए उन्हें जल में प्रवाहित कर दिया जाता है.
गणेश आरती (Ganesh Aarti Jai Dev Jai Dev)
सुखकर्ता दुःखहर्ता वार्ता विघ्नाची
नुरवी पुरवी प्रेम कृपा जयाची
सर्वांगी सुंदर उटी शेंदुराची
कंठी झलके माल मुक्ता फलांची |
जयदेव जयदेव जयदेव जयदेव
जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति
दर्शन मात्रे मन कामना पूर्ती |
जयदेव जयदेव जयदेव जयदेव
रत्नखचित फरा तुज गौरीकुमरा
चंदनाची उटी कुमकुम केशरा
हीरे जड़ित मुकुट शोभतो बरा
रुणझुणती नूपुरे चरणी घागरिया |
जयदेव जयदेव जयदेव जयदेव
जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति
दर्शन मात्रे मन कामना पूर्ती |
जयदेव जयदेव जयदेव जयदेव
लम्बोदर पीताम्बर फणिवर बंधना
सरल सोंड वक्र तुंड त्रिनयना
दास रामाचा वाट पाहे सदना
संकटी पावावे निर्वाणी रक्षावे सुर वर वंदना |
जयदेव जयदेव जयदेव जयदेव
जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति
दर्शन मात्रे मन कामना पूर्ती |
जयदेव जयदेव जयदेव जयदेव
Ganesh Visarjan 2021: कल अनंत चतुर्दशी के दिन शुभ मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, जान लें ये नियम