Anant Chaturdarshi 2022: अनंत चतुर्दशी कब? जानें गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त
Ganesh Visarjan 2022 Date and Time: अनंत चतुर्दशी तिथि 9 सितंबर 2022 को है. जानते हैं अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त और क्यों किया जाता है गणपति विसर्जन.
![Anant Chaturdarshi 2022: अनंत चतुर्दशी कब? जानें गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त Ganesh Visarjan 2022 Date Time Anant Chaturdashi Ganpati Visarjan Shubh Muhurat Puja Vidhi Mantra Anant Chaturdarshi 2022: अनंत चतुर्दशी कब? जानें गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/03/741b11a707dcc1d7c7558d941fd8221e1662213511485499_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ganesh Visarjan 2022 Date and Time: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हर साल गणपति धूमधाम से घर-घर विराजित होते हैं. 10 दिन तक बप्पा की उपासना की जाती है. 31 अगस्त 2022 को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022 date) पर गणेश जी का जन्मोत्सव मनया गया. अब भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा.
इस साल अनंत चतुर्दशी तिथि 9 सितंबर 2022 को है. इस दिन भगवान गणेश को उत्साह के साथ विदा किया जाता है, शुभ मुहूर्त में उनकी प्रतिमा का जल में विसर्जन होता है. अनंत चतुर्दशी तिथि भगवान विष्णु की भी पूजा की जाती है. आइए जानते हैं अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त और क्यों किया जाता है गणपति विसर्जन.
गणेश विसर्जन 2022 मुहूर्त (Ganesh Visarjan 2022 Muhurat)
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 08 सितंबर 2022, गुरुवार को रात 09 बजकर 02 मिनट पर आरंभ होगी. अगले दिन 09 सितंबर 2022 शुक्रवार को शाम 06 बजकर 07 मिनट पर इसका समापन होगा.
- गणेश विसर्जन प्रात: मुहूर्त - 6 बजकर 3 मिनट -10 बजकर 44 मिनट तक
- गणेश विसर्जन दोपहर मुहूर्त - 12 बजकर 18 - 1 बजकर 52 मिनट तक
- गणेश विसर्जन शाम मुहूर्त - 5.00 बजे - 6 बजकर 31 मिनट तक
क्यों किया जाता है गणपति विसर्जन ? (story of ganpati visarjan)
10 दिवसीय महोत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन के बाद होता है. परंपरा के अनुसार नदी, तालाब या घर में ही जल में विसर्जित करते हैं. पौराणिक कथा के मुताबिक गणपति जी महर्षि वेदव्यास के कहने पर महाभारत को सरल भाषा में लिपिबद्ध किया था. गणपति ने गणेश चतुर्थी से ये कार्य शुरु किया और बिना रुक 10 दिन तक लिखते रहे. जब वेद व्यास जी ने आंखे खोली तो पाया कि गणेश जी के शरीर का तापमान काफी ज्यादा बढ़ गया था. व्यास जी ने गणेश जी के जल में डुबकी लगवाई. इस तरह उनके शरीर को शीतल किया. मान्यता के अनुसार तब से ही अनंत चतुर्दशी पर गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है.
Ganesh Utsav 2022: जब गणपति पर पड़ी शनि देव की वक्री दृष्टि, जानें क्या हुआ था
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)