Ganesh Visarjan 2023 Wishes: गणेश विसर्जन 28 सितंबर 2023 को किया जाएगा. इस दिन धूमधाम से बप्पा को विदाई दी जाती है. मान्यता है कि खुशी-खुशी गणपति को विदा करने से बप्पा बेहद प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर विशेष आशीर्वाद बरसाते हैं. गणेश जी का आगमना भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर होता है.


इसके बाद 10 दिन के गणेश उत्सव शुरू हो जाते हैं और भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन गणेश जी की प्रतिमा को जल में विसर्जित किया जाता है ताकि वह निराकार रूप में अपने लोक लौट सकें. गणेश विसर्जन के मौके पर लोग एक दूसरे को बप्पा की भक्ति से भरे संदेश भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. आप भी ये नए और शानदार मैसेज, इमेज अपनों को भेजकर गणेश विसर्जन की बधाई दे सकते हैं.


सिद्ध विनायक संकट हारी


विघ्नेश्वर शुभ मंगलकारी


सबके प्रिय सबके हितकारी


द्वार दया का खोलो


आई विसर्जन की बाली


गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं


दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा


देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को


अपने हर भक्त से प्यार है


गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं


रिद्धि सिद्धि के हैं दाता


हम सबके वह भाग्यविधाता


जो उनकी पूजा है करते


गणपति उनके विघ्न है हरते


गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं


जो भी द्वार तुम्हारे आता


खाली हाथ कभी ना जाता


तू है सबका भाग्य विधाता


गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं


जब मैं हो जाऊ उदास


मेरे हृदय में करके वास


जगा देना मेरा विश्वास


रहना सदा मेरे पास


गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं


गणपति विसर्जन का यह प्यारा दिन


आपके जीवन में लाए खुशियों के दिन


गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं


गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया


बप्पा के आशीर्वाद से सभी दुखों का नाश हो


और जीवन में सुख और समृद्धि आए


गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं


गणपति विसर्जन के साथ करें अपने क्रोध,


लालच, अहंकार का विसर्जन


खुद से करें सच्चाई पर चलने वादा


बप्पा की कृपा से आपका नया सर्जन


Pitru Paksha 2023 Special: पितृ पक्ष 29 सिंतबर से होंगे शुरू, जानें श्राद्ध की सही विधि, नियम सहित सभी महत्वपूर्ण बातें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.