Ganesh Visarjan 2024: गणेश विसर्जन के क्या हैं नियम, जान ले कब होगा डेढ़ दिन के गणपति का विसर्जन
Ganesh Chaturthi Visarjan 2024: डेढ़ दिन के गणपति का कब करें विसर्जन, क्या हैं गणपति विसर्जन करने के नियम जानें, साल 2024 में डेढ़ दिन के गणपति का कब होगा विसर्जन नोच करें इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी.
![Ganesh Visarjan 2024: गणेश विसर्जन के क्या हैं नियम, जान ले कब होगा डेढ़ दिन के गणपति का विसर्जन Ganesh Visarjan 2024 rules and niyam of dedh din ke ganpati ka visarjan kab note shubh muhurat Ganesh Visarjan 2024: गणेश विसर्जन के क्या हैं नियम, जान ले कब होगा डेढ़ दिन के गणपति का विसर्जन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/07/f14c3ccabf020b10bd372c069e5b217c1725688740949660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ganesh Chaturthi Visarjan 2024: गणेश चतुर्थी का पर्व आज मनाया जा रहा है. आज से गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) की शुरुआत हो रही है, अगले 10 दिनों तक उत्सव मनाया जाएगा. 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का समापन अनंत चतुदर्शी (Anant Chaturdashi) के दिन होगा.
भाद्रपद माह (Bhadrapad Month) के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरु होने वाला गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का यह पर्व बहुत खास होता है. इस दिन को गणेश (Ganesh ji) जन्मोत्सव के नाम से भी जाना जाता है. साल 2024 में 7 सितंबर का दिन विशेष है, क्योंकि इस दिन से इस पर्व की शुरुआत हो रही है.
अनन्त चतुर्दशी के दिन श्रद्धालु बड़े धूम-धाम के साथ बप्पा (Bappa) को विदाई देते हैं और अगले साल जल्दी आने को कहते हैं, इसी के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा का सरोवर, झील, नदी इत्यादि में विसर्जन करते हैं.
डेढ़ दिन के गणपति का विसर्जन
अगर आप भी अपने घर गणपति लाएं तो और डेढ़ दिन के बाद गणपति का विसर्जन कर रहे हैं तो इस बात को जान लें. गणेश विसर्जन चतुर्थी तिथि के अगले दिन (डेढ़ दिन बाद) किया जा सकता है.
गणेश स्थापना चतुर्थी तिथि के दिन मध्याह्न में होती है और विसर्जन दोपहर के बाद इसलिए इसे डेढ़ दिन में गणेश विसर्जन कहा जाता है. एक और आधा दिन (डेढ़ दिन) के बाद गणेश विसर्जन बुधवार, 8 सितंबर 2024 को होगा.
08 सितंबर 2024 शुभ समय (शुभ मुहूर्त)
अभिजीत मुहूर्त 11:53 से 12:43 मिनट तक
विजय मुहूर्त 2:24 से 3:14 मिनट तक
सायाह्न सन्ध्या मुहूर्त शाम 6:34 से 7:43 मिनट तक
विर्सजन के नियम (Visarjan Rules or Niyam)
- विसर्जन हमेशा शुभ मुहूर्त को देखकर करें.
- पूजा में गणपति को चढ़ाई गई सामग्री को साथ में ही विसर्जित कर दें.
- अगर आपने गणेश जी को नारियल चढ़ाया है तो फोड़े नहीं उसे साथ में ही विसर्जित कर दें.
- गणेश जी की प्रतिमा में पूरी श्रृद्धा के साथ जल में बहाएं.
- इस दिन धूम-धाम से बप्पा को विदाई दें, साथ ही अगले साल आने का आग्रह करें.
Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर घर पर विराजे हैं गणपति तो भूलकर भी इन चीजों को घर में ना लाएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)