Ganesh Visarjan Messages: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चौदस और गणेश विसर्जन का पर्व मनाया जाता है. इस साल ये पर्व 19 सितबंर के दिन मनाया जा रहा है. अनंत चतुर्दशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है और गणेश विसर्जन के दौरान बप्पा का पूजन किया जाता है. इस दिन ढोल, ताशे, नगाड़े के साथ बप्पा का विसर्जन किया जाता है. गणपति बप्पा मोरया की आवाजें गूंजती सुनाई देती हैं. बप्पा से अगले बरस फिर से आने की प्रार्थना करते हुए उन्हें जल में प्रवाहित कर दिया जाता है.


मान्यता है कि बप्पा को नदी, समुद्र या तालाब में प्रवाहित किया जाता है. लेकिन आजकल लोग घर में ही कुंड में गणपति का विसर्जन कर देते हैं. ऐसे में लोगों को ध्यान रखना चाहिए. वे उस जल को फेंके नहीं, बल्कि गमलों में अर्पित कर दें. कहते हैं कि बप्पा इस दिन अपने साथ भक्तों के सभी कष्ट और संकट हर के अपने साथ ले जाते हैं और घर को सुख-सौभाग्य से भर देते हैं. इस दिन आप भी अपने परिजनों और शुभचिंतकों के गणपति विसर्जन के संदेश भेज बप्पा का आर्शीवाद प्राप्त कर सकते हैं.


गणपति विसर्जन शुभ संदेश, मैसेज, व्हाट्सऐप स्टेटस (Ganpati Visarjan Shubh Sandesh, Messages, WhatsApp Status)


1. गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया.


विघ्नहर्ता आपके सभी संकटों को दूर करें और आपको सुख-समृद्धि प्रदान करें.


Happy Anant Chaturdashi 2021


2. रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता,


दीन-दुखियों के हो भाग्य विधाता,


आप ही हैं विघ्न विनाशक, 


आप ही हैं सबके संकट नाशक.


अनंत चतुर्दशी 2021 की बहुत-बहुत बधाई.


3. एक, दो, तीन, चार, गणपति की जय जयकार.


पांच, छः, सात, आठ, गणपति हैं सबके साथ.


अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं.


4.  गणपति का रूप निराला है,


चेहरा कितना भोला भाला है,


जिस पर भी आता है कोई संकट,


उसे इन्हीं ने तो संभाला है.


हैप्पी अनंत चतुर्दशी 2021


5. ऊँ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात.


गणपति बप्पा आप अगले बरस फिर आना.


हैप्पी अनंत चतुर्दशी 2021.


6. जमीन पर आकाश झूम के बरसे


आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे


भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना है


आप खुशी के लिए नहीं,खुशी आपके लिए तरसे


अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं.


7. आपका सुख गणेश जी के पेट जैसा बड़ा हो,


आपका जीवन गणपति की सूंड जैसा लंबा हो,


आपका विवेक विघ्नहर्ता जैसा तीव्र हो,


आपके बोल मोदक जैसे मीठे हों.


Happy Anant Chaturdashi 2021


8. करके जग का दूर अंधेरा


आई सुबह लेकर साथ खुशियां


गणपती जी की होगी कृपा


हैं सब पर आशीर्वाद उनका


हैप्पी अनंत चतुर्दशी


9. गं गणपतये नमः


गणपती बाप्पा मोरया,


पुढच्या वर्षी लवकर या


गणेश जी आपके सभी संकटों को दूर करें, सुख-समृद्धि दें.


Happy Anant Chaturdashi 2021


10. गणपति का रूप निराला है,


चेहरा कितना भोला भाला है,


जिस पर भी आता है कोई संकट,


उसे इन्हीं ने तो संभाला है.


हैप्पी अनंत चतुर्दशी 2021
 
Ganesh Visarjan 2021: गणेश उत्सव के छठे दिन गणपति बप्पा की पूजा का बन रहा है विशेष संयोग, जानें गणेश विसर्जन की तिथि


Ganesh Visarjan 2021: बप्पा की मूर्ति को जल में ही क्यों किया जाता है विसर्जित, जानें कहानी और शुभ मुहूर्त


Ganesh Visarjan 2021: कल अनंत चतुर्दशी के दिन शुभ मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, जान लें ये नियम