Ganga Dussehra 2021: ज्येष्ठ मास जीवन में जल के महत्व बताता है. इसीलिए ज्येष्ठ मास में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण माने गए हैं. ये दोनों ही पर्व जल के महत्व को बताते हैं. ज्येष्ठ मास में गर्मी अधिक पड़ती है. इस मास में सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ती है. इस मास में गर्मी अधिक पड़ती है. दिन बड़ा और रातें छोटी होती हैं.
गंगा दशहरा कब है?
पंचांग के अनुसार गंगा दशहरा का पर्व 20 जून, रविवार को ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाएगा. पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन गंगा धरती पर उतरी थीं.
गंगा दशहरा मुहूर्त
- गंगा दशहरा का पर्व: 20 जून, रविवार
- दशमी तिथि का आरंभ: 19 जून 2021, शनिवार को शाम 06 बजकर 50 मिनट पर
- दशमी तिथि का समापन: 20 जून 2021, रविवार को शाम 04 बजकर 25 मिनट पर
गंगा दशहरा पूजा विधि
कोरोना काल में गंगा दशहरा का पर्व घर पर ही मनाएं. इस दिन सुबह स्नान करने से पूर्व जल में गंगा जल की कुछ बूंंद मिलाएं. और मां गंगा का स्मरण करते हुए स्नान करें. इसके बाद स्वच्छा वस्त्र धारण कर पूजा प्रारंभ करें. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए. पूजा के बाद घर में भी गंगाजल का छिड़काव करें. जरूरतमंद लोगों को दान भी दें.
गंगा दशहरा पर ग्रहों की स्थिति
- वृष राशि: बुध, राहु
- मिथुन राशि: शुक्र, सूर्य
- कर्क राशि: मंगल
- कन्या राशि: चंद्रमा
- वृश्चिक राशि: केतु
- मकर राशि: शनि
- कुंभ राशि: गुरु
गंगा दशहरा पर्व शुभ मुहूर्त
- ब्रह्म मुहूर्त
04:03 ए एम से 04:44 ए एम - अभिजित मुहूर्त
11:55 ए एम से 12:51 पी एम - विजय मुहूर्त
02:42 पी एम से 03:38 पी एम - गोधूलि मुहूर्त
07:08 पी एम से 07:32 पी एम - अमृत काल
12:52 पी एम से 02:21 पी एम
यह भी पढ़ें:
Rahu-Ketu जॉब और धन से जुड़े मामलों में अचानक परेशानी देते हैं, इन ग्रहों को ऐसे करें शांत