Ganga Dussehra 2021: पंचांग के मुताबिक गंगा दशहरा का पर्व हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह गंगा दशहरा आज यानी 20 जून 2021 को है. मान्यता है कि भागीरथ के कठोर तपस्या और अथक प्रयास के बाद इस तिथि को गंगा जी का अवतरण धरती पर हुआ था. इस दिन को ज्येष्ठ दशहरा के नाम से भी जाना जाता है. सनातन धर्म में मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान अत्यंत पुण्यदायी होता है. कहा जाता है कि गंगा स्नान से दस हजार तरह के पाप समाप्त हो जाते हैं. इसके साथ ही यदि भक्त गंगा दशहरा के दिन इन उपायों को करें तो उनकी किस्मत बदल सकती है. आइये जानें इन उपायों को.


कर्ज से छुटकारा पाने के लिए


यदि आप भारी कर्ज से परेशान हैं और चाहकर भी कर्ज से मुक्त नहीं हो पा रहें हैं. तो आप अपनी लम्बाई का एक काला धागा लें. उसे नारियल में बांधकर भगवान से अपनी समस्या के बारे में बताते हुए उसकी समाप्ति के लिए प्रार्थना करें. अब शाम को इस नारियल को बहते हुए जल में प्रवाहित करें.  ध्यान रहे कि प्रवाहित करने के बाद पीछे मुड़कर न देखें. कुछ ही दिनों में आपकी समस्या का समाधान मिल जाएगा.


नौकरी और बिजनेस में तरक्की के लिए


यदि आपकी नौकरी और व्यापार में बाधाएं आ रहीं हैं, तो आज गंगा दशहरा के दिन एक मिटटी के घड़े को लें. उसमें थोडा गंगा जल और थोड़ी चीनी डाल दें. अब घड़े के गले तक पानी भर दें.  अब इस घड़े को किसी गरीब को दान कर दें. धीरे-धीर नौकरी और बिजनेस में तरक्की होगी.



बीमारी से मुक्त होने के लिए


यदि आपके घर में कोई लंबे समय से बीमार है, तो गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान के बाद तट पर "संसार विष नाशिन्यै, जीवनायै नमोऽस्तु ते, ताप त्रय संहन्त्र्यै, प्राणेश्यै ते नमो नमः" मंत्र का 11 बार जाप करें. यदि गंगा स्नान संभव न हो तो बाल्टी में गंगा जल की कुछ बूँदें डालकर स्नान करें. उसके बाद इस मंत्र का 11 बार जप करें.  बीमारी से मुक्ति मिलेगी.


नकारात्मकता दूर करने के लिए


सुबह गंगा स्नान के बाद मंदिर में जाकर शिवलिंग का गंगा जल से अभिषेक करें और लोटे में थोड़ा सा गंगाजल बचाकर घर लायें. इस जल को घर में छिड़कें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर होती हैं और धन आगमन में आ रही रुकावटें खत्म होती हैं.