Ganga Dussehra 2022 Upay: गंगा दशहरा का पर्व गंगा नदी के तट पर 10 दिनों तक मनाया जाता है. लोग बहुत दूर-दूर से स्नान करने आते हैं. लोग इस दिन गंगा में स्नान करके पूजा पाठ करते हैं और यथा शक्ति दान देते है. गंगा दशहरा के दिन दान देने का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. मान्यता है कि इस दिन स्नान करने और दान देने से सारी मनोकामना पूरी होती है.  हिंदू धर्म ग्रन्थों के अनुसार इस दिन अर्थात ज्येष्ठ मास के शुक्ल दशमी तिथि को गंगा जी पृथ्वी पर आई थी. इसी कारण हर साल इस तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 9 जून को है.    


गंगा दशहरा पर करें ये उपाय


नौकरी और व्यापार में बाधा को दूर करने के लिए गंगा दशहरा के दिन एक मिटटी का घड़ा लें. उसमें गंगा जल की कुछ बूँदें और थोड़ी चीनी डाल दें. अब घड़े को पानी से भरकर किसी जरूरतमंद और गरीब को दान कर दें. समस्या धीरे-धीरे दूर हो जायेगी.


10 दिनों तक चलने वाले गंगा दशहरा पर्व के हर एक दिन गंगा स्नान करें. यदि यह संभव न हो तो निकट के किसी पवित्र नदी में स्नान करें. यदि यह भी संभव न हो तो स्नान करने वाले जल में गंगा जल डालकर नहाते समय इन मंत्रों का जप करें. उसके बाद विधि पूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करें और दान करें.


मंत्र : गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वति। नर्मदे सिंधु कावेरी जलsस्मिन्सन्निधिं कुरु।।


मान्यता है कि इस दस दिवसीय गंगा दशहरा पर्व में ये सभी पुण्य काम करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.



 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.