Ganga Dussehra 2022 Importance: ज्येष्ठ के महीने में सूर्य देव अपने शबाब पर होते हैं. इस समय गर्मी बहुत अधिक पड़ती है. इस गर्मी में सभी जीव जंतुओं को जल की अत्यधिक जरूरत होती है. ऐसे में इस माह में जल का महत्व बहुत बढ़ जाता है. ज्येष्ठ मास 17 मई, 2022 से प्रारंभ हो चुका है. इस माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. इस साल गंगा दशहरा 9 जून को मनाया जाएगा.


गंगा दशहरा तिथि और शुभ मुहूर्त


गंगा दशहरा जून 9, 2022 दिन बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा.



  • दशमी तिथि प्रारम्भ: जून 09, 2022 को 08:21 AM

  • दशमी तिथि समाप्त: जून 10, 2022 को 07:25 AM

  • हस्त नक्षत्र प्रारम्भ: जून 09, 2022 को 04:31 AM

  • हस्त नक्षत्र समाप्त: जून 10, 2022 को 04:26 AM

  • व्यतीपात योग प्रारम्भ: जून 09, 2022 को 03:27 AM

  • व्यतीपात योग समाप्त: जून 10, 2022 को 01:50 AM


घर में सुख समृद्धि के लिए करें ये उपाय



  • यदि आप भारी कर्ज से परेशान हैं और इसे मुक्ति नहीं मिल रही है तो आप अपनी लम्बाई का एक काला धागा लें. उसे नारियल में बांधकर भगवान से अपनी समस्या के बारे में बताते हुए उसकी समाप्ति के लिए प्रार्थना करें. अब शाम को इस नारियल को बहते हुए जल में प्रवाहित करें. ध्यान रहे कि प्रवाहित करने के बाद पीछे मुड़कर न देखें. कुछ ही दिनों में आपकी समस्या का समाधान मिल जाएगा.

  • नौकरी और व्यापार में बाधा को दूर करने के लिए गंगा दशहरा के दिन एक मिटटी का घड़ा लें. उसमें गंगा जल की कुछ बूँदें और थोड़ी चीनी डाल दें. अब घड़े को पानी से भरकर किसी जरूरतमंद और गरीब को दान कर दें. समस्या धीरे-धीरे दूर हो जायेगी.

  • गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करें. उसके बाद शिव मंदिर जाकर शिव का जलाभिषेक करें. वहां से थोडा सा गंगाजल लाकर पूरे घर में यह जल छिडकें.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.